रामगढ़ सकल जैन समाज ने जैन साधु की हत्या के मामले में 5 सूत्री ज्ञापन प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम रामगढ़ एसडीएम को सौपा
रामगढ़, अलवर(अमित भारद्वाज)
सकल जैन समाज ने जैन साधु काम कुमार नन्दी महाराज की बर्बर हत्या के विरोध में जैन संत एवं श्रावकों को समुचित संरक्षण एवं सुरक्षा दिये जाने की मांग सहित पांच सूत्री ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम रामगढ़ एसडीएम अमित वर्माको ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम बताया कि 5 जुलाई 2023 रात्री को चिक्कोड़ी तालू के हीरा खोड़ी गांव जिला बेलगांव कर्नाटक में आचार्य श्री 108 काम कुमार नन्दी महाराज के चातुर्मास के दौरान आपराधिक किस्म के व्यक्तियों एवं समाजकंटको के द्वारा अपहरण कर लिया गया। वहीं जब सुबह आचार्य श्री श्रावकों को नही मिले तो उन्हे ढूढने पर उनके पिच्छी कमण्डल आस-पास पड़े मिले। जिस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका को देखते हुए चिक्कोड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर सघन तलाशी अभियान के दौरान यह पाया कि आचार्य श्री का अपहरण कर हत्यारों के द्वारा उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में फेंक दिये गये। अहिंसक जैन समाज के साधू को हत्यारों के द्वारा मारकर फेंकने की घटना की सकल जैन समाज रामगढ़घोर निन्दा करता है एवं इस ज्ञापन के माध्यम से आचार्य श्री के हत्यारों को फास्ट ट्रेक में सुनवाई कर सख्त से सख्त सजा,देश भर में जैन संतो के पैदल विहार के समय सुरक्षा,जैन समाज सहित सर्वसमाज के वह संत जो आजीवन पैदल विहार करते है उनको रात्रि विश्राम हेतु बीस-बीस किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाये जाये।देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन हो।
देश भर के जैन तीर्थो मंदिरो व धर्मशालाओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग का गठन की मांग की। उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की अन्यथा अहिंसक जैन समाज को उक्त हत्या के विरोध में सम्पूर्ण भारतवर्ष में जन आन्दोलन करने पर
मजबूरी होना पड़ेगा।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जैन समाज के सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित रहे। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष और रघुवीर प्रसाद जैन जैन समाज के प्रवक्ता अजीत प्रसाद जैन पार्षद रघुवीर प्रसाद जैन रामगढ़ व्यापार मंडल से फूलचंद खंडेलवाल खंडेलवाल महेश साहू दिनेश चौहान मोहित जैन शुभम जैन नत्थू जैन शैलेंद्र जैन मनोज जैन महावीर प्रसाद जैन प्रदीप मित्तल रामजीलाल जैन घनश्याम खंडेलवाल पप्पू खंडेलवाल सतीश अरोड़ा गौरव खंडेलवाल प्रदीप जैन आलोक जैन मुकेश जैन रोहित जैन मोहित जैन राकेश जैन योगेंद्र जैन सहित अनेक जैन समाज के अन्य समाज के व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद थे