क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ:प्रतियोगिता में 18 टीमें ले रही भाग
बानसूर,अलवर(गोपाल कृष्ण स्वामी)
बानसूर – उपखंड के माँची मीरापुर व ईशराकाबास के पास स्थित खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि देवीसिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि सुरेश ज्ञानपुरिया व श्याम जगतसिंह तंँवर रहे। मुख्य देवीसिंह शेखावत ने कहा कि खेलों की हमारी जिंदगी में अहम् भूमिका होती है। खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। युवाओं को नशा एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहना चाहिए। व विशिष्ट अतिथि सुरेश ज्ञानपुरिया ने कहा कि सभी को खेल को खेल भावना से प्रेरित होकर खेलना चाहिए। खेल में वैमनस्य पैदा नहीं होना चाहिए।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 11,000 रुपए एवं ट्रॉफी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को 5100 रुपए एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर मांची सरपंच राजेन्द्र , ईशराकाबास सरपंच मदन जी, राजेश गुर्जर, सुन्दर गुर्जर सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं खिलाड़ी मौजूद रहे। मंच संचालन एंकर यादराम यादव ने किया