पुलिस ने काटे 49 जनो के चालान, वसूला जुर्माना
बयाना भरतपुर
बयाना (25 सितम्बर)। कोतवाली पुलिस की ओर से कस्बे में शुक्रवार को अलग अलग स्थानो पर नाके लगाकर वाहन चैंकिग की गई तथा वाहन चालको को सुरक्षित यातायात नियमो व कोेरोना नियत्रण नियमो का पालन करने के लिऐ जागरूक किया गया। पुलिस के अनुसार यहां के कचहरी रोड पर अलग अलग स्थानो पर नाके लगाकर दुपहिया व चैपहिया वाहनो की चैंकिंग की गई। चालको व सवार अन्य लोगो को जीवन की सुरक्षा के लिऐ हैलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने तथा चैपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने बिना ड्राईविंग लाइसेंस व बिना बीमा के मोटर वाहनो का उपयोग नही करने एवं सडक सुरक्षा नियमो तथा कौरोना नियंत्रण नियमो की पालना करने के लिऐ जागरूक किया गया। हैडकास्टेेबिल सोरनसिहं के अनुसार इस दौरान 49 जनो के मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेंस की पालना नही करने पर उनसे 61 सौ रूप्या का जुर्माना वसूला गया। पुलिस के इस अभियान से कौरोना व यातायात नियमो की अनदेखी करने के आदि लोगो में काफी बैंचेने देखी गई। वहीं पुलिस ने बताया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,