बिजली तार के छू जाने से कड़बी में लगी आग, अग्निशमन ने आग पर काबू पाया
बहरोड अलवर
बहरोड़ उपखण्ड के गण्डाला गाॅव में बिजली तार को छू जाने से ट्रेक्टर-ट्राली में ला रहे कड़बी ( पशुचारा ) में लगी आग, अग्निशमन ने आग पर काबू पाया, कड़बी जलकर हुई राख, ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादशा टल गया।
उपखण्ड के गण्डाला गाॅव में शनिवार सुबह कास्तकार सजन सिंह खेत से ट्रेक्टर-ट्राॅली में कड़बी भरकर ला रहा था। गाॅव के अन्दर से गुजरते समय बीच रास्ते में ढीली पड़ी विद्युत लाईन को छू कर फाल्ट हो जाने से कड़बी में आग लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले विद्युत सप्लाई को बन्द करवाया। फिर चलते ट्रेक्टर-ट्राॅली में रस्से खोलकर धधकती कड़बी को रास्ते में ही खाली करवाकर आस-पास के घरों से बाल्टी-मटकियों से पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया।
सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नीमराना से अग्निशमन गाड़ी ने मौके पर पहूॅचकर आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन कास्तकार की लगभग 60-70 मन कड़बी जलकर राख हो गई। ट्रेक्टर-ट्राॅली को आग से बचा लिया गया। जिससे बड़ा हादशा टल गया। ग्रामीणों ने एसडीएम से कास्तकार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है