खैरथल में सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की धूम

महाआरती में महिलाओं में दिखा उत्साह, थाली सजाकर की झुलेलाल भगवान की आरती : चेटीचण्ड महोत्सव के तहत सैकड़ों मातृशक्तियो ने अपने-अपने घरों से दीपों की थाली सजाकर लाई और भगवान झुलेलाल की आरती की ओर सिंधी समाज, भारत देश की सुख, समृद्धि, खुशहाली, सामाजिक एकता और एकता-अखंडता के लिए पूजन किया।

Mar 21, 2023 - 00:29
 0
खैरथल में सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की धूम

खैरथल,अलवर  (हीरा लाल भूरानी)


खैरथल कस्बे के आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में साय 6 बजे आयोजित झुलेलाल महाआरती में सैकड़ों महिलाओ एवं बालिकाओं ने पहुचकर झुलेलाल भगवान की महाआरती की। झुलेलाल मंदिर व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी एवं महेश आडतानी ने बताया कि खैरथल में 23 मार्च को सिंधीयत दिवस के तहत 17 मार्च शुक्रवार से आयोजित सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के चौथे दिन 20 मार्च  सोमवार को साय 6 बजे झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा व चेटीचण्ड मेला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में चेटीचण्ड महोत्सव के तहत सैकड़ों मातृशक्तियो ने अपने-अपने घरों से दीपों की थाली सजाकर लाई और भगवान झुलेलाल की आरती की ओर सिंधी समाज, भारत देश की सुख, समृद्धि, खुशहाली, सामाजिक एकता और एकता-अखंडता के लिए पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर में पेशुमल शहनाई पार्टी की ओर से प्रस्तुत शहनाई कार्यक्रम में महिलाओं ने गरबा एवं डांडिया भी खेला। इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। आयोजित महाआरती के पश्चात पल्लव पाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान  संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा,नत्थूमल रामनानी, हीरा लाल भूरानी, प्रमोद केवलानी, सेवक लालवानी, घनश्यामदास भारती, अशोक महलवानी, नारायण बालानी, पंकज रोघा,राजा मंगलानी, बाबूलाल गोरवानी,पार्षद जाजन मुलानी,बूलचंद मनवानी,गब्बूपुरी गोस्वामी, किशोर महलवानी, लजपत निहलानी, तुलसी भूरानी,मन्नू मंघवानी, चतर ज्ञानवानी, दीपक लखवानी,नारू रोघा,प्रेम प्रदनानी,बोनी जयवानी,पीकू लालवानी, विजय मंघनानी, राजा थावनानी, दीपक लखवानी,इंदु गोरवानी,प्रदीप गुरनानी,नीतु खजनानी, मोनिका मदान, रेखा शर्मा, निशा बालानी,ममता रामवानी,भूमि आहूजा, सोनी कोशलानी, मीनाक्षी कोशलानी, एकता केवलानी, ज्योति पारानी,रेखा शर्मा,आदि मौजूद रहे। सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के तहत 21 मार्च मंगलवार को झूलेलाल मंदिर में साय 6 बजे झूलेलाल भगवान की अखण्ड ज्योत का नगर भ्रमण का आयोजन किया जायेगा।

 

फोटो कैप्शन 02 में खैरथल में सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के तहत झुलेलाल साई की महाआरती करते हुए श्रद्धालु

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................