गुढ़ागौड़जी को नीमकाथाना जिले में शामिल करने के विरोध में बंद रहा गुढ़ा
गुढ़ागौड़जी नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन : भोड़की चौराहे पर हुआ विरोध प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन ,लोगों ने कहा गुढ़ागौड़जी को कतई नीमकाथाना जिले में नहीं होने देंगे शामिल------ वर्तमान विधायक ने जनता को धोखे में रखा ....... शुभकरण चौधरी
गुढ़ागौड़जी (चौथमल शर्मा)
राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 19 जिले नए बनाने को लेकर गुढ़ा गोरजी को नीमकाथाना जिले में शामिल किए जाने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया एवं बाजार पूर्णतय बंद रखें l विरोध प्रदर्शन को लेकर भोडकी चौराहे पर विरोध प्रकट कर सभा का आयोजन किया गया l नीमकाथाना को जिला बनाने के बाद गुढ़ा गोरजी को शामिल किए जाने पर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला l इसी दौरान लोगों ने गुढ़ागौड़जी नायब तहसीलदार ओमप्रकाश को ज्ञापन भी सौंपा l
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि वर्तमान विधायक ने जनता को धोखे में रखा l
पुर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ओर उसके स्थानीय मंत्री ओर विधायक ने कुटरचित चाल चल कर संपूर्ण उदयपुरवाटी उपखण्ड क्षेत्र को नवसर्जीत जिले नीमकाथाना मे शामिल करवाया है l जो निहायत ही गलत है इसमें नीमकाथाना मुख्यालय से कम दुरी वाले गाँव को उनकी सुविधा को मध्यनजर रखते हुए ओर उन गावों कि इच्छानुसार शामिल करना चाहिए था l
गुढा क्षेत्र के गावों को शामिल करना तो इस सरकार ओर स्थानीय विधायक का अन्याय के पथ कर चलते हुए एक दमनकारी कदम है l पूर्व विधायक चौधरी ने आगे कहा कि इस तरह कि दोगली बातों से ही तो क्षेत्र का सत्यानाश हो रहा है l गुढा क्षेत्र के लोगों मे नीमकाथाना मे शामिल करने से त्राहि त्राहि मची है ओर आप सरकार का आभार वक्त कर रहे है l नीमकाथाना जिले मे शामिल करने के विरोध मे पहले भी शुभकरण चौधरी ने ही पूरजोर आवज उठाई थी ओर आज भी उन्ही के नेतृत्व मे धरातल पर आंदोलन होने से सफलता हासिल होगी l
वक्ताओं ने दिया उद्बोधन जिन गांवों को नीमकाथाना में नहीं शामिल होना चाहते हैं हर गांव ढाणीयो से धरने में शामिल हुए विजेंद्र इन्दरपुरा, पं सं रामसिंह खेदड़ टिटनवाट,संजू सरपंच सीथल, सुप्यार देवी, टोडी सरपंच प्रतिनिधि सरपंच रामनिवास मूंड, अनिल कुमावत रेडिमेड व्यापार अध्यक्ष, गणेश गुप्ता, घनश्याम सर्राफ कपड़ा व्यापार, राकेश खदेड़, सहित बहुत से व्यापारी ओर रामावतार धींवा, दारा सिह मेधवाल पुर्व सरपंच गुढाबावनी, जेपी महला शहीद भगत सिंह अध्यक्ष जन संधर्षसमिति , सेवा निवृत्त अध्यापक कुरडाराम जाखड़ धमोरा, प्रहलाद गिल पुर्व सरपंच भोड़की, प्रहलाद बांगड़वा सरपंच दुडियां, रवींद्र दुड़ीया, भवानी सिह छावसरी,भुपेन्द्र सिह छावसरी, विकास गिल, नरेंद्र गढ़वाल, कमल जाखड़, बसंत चौधरी, ख्याली राम पुर्व सरपंच टोडी, परवीन मेंचू, रामदेव जैतपुरा बंसीलाल अगरवाल, भोजराज गुढा, शिवराम सांखला, राहिताश मेघवाल टोडी, बुध राम सैनी बजावा अंकेस खैरवा पोसाना सहित कई लोग मौजूद थे l