आनलाईन धोखाधडी कर रूपये ऐठने वाले 5 शातिर आरोपी एक देशी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार,क्रेटा गाड़ी जब्त
गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के 2,सदर थाना 1,किशनगढ़ थाना 1 सहित हरियाणा निवासी 1 ठग को किया गिरफ्तार मौके से पुलिस ने एक देशी कट्टा 315 बोर एवं RJ02-CG-5122 नम्बर क्रेटा गाड़ी की जब्त
अलवर,राजस्थान
अलवर जिले में लगातार बढ़ रही ठगी की वारदातों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस के द्वारा तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार बढते अपराधो की रोकथाम को लेकर सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं हरिसिह धायल वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर के सुपरविजन मे रामकिशन उप निरीक्षक आईसी/थाना के नेतृत्व मे थाना कोतवाली अलवर में टीम का गठन किया गया ।
कार्यवाही विवरण- 19 अक्तूबर को मोहित कानि कोतवाली अलवर ने बताया कि उन्हें मोबाईल से दीपावली पर इलैक्ट्रोनिक सामान ऑफर पर लेने का फोन आया तथा मेरे से 1500 रु धोखे से फोन पे पर डलवा लिये अब मेरे से ओर रुपये डालने के लिए कहकर बिजली घर चौराहे पर बुला रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम थाना से रवाना होकर बिजलीघर चौराहा पहुंचकर मोबाईल नम्बरों पर वाट्सअप काल कानि. मोहित ने किया तो उसे बिजली घर सर्किल पर पावर हाउस के पीछे आने के लिये कहा जिस पर पावर हाउस के पीछ गली में वह पहुंचा तो वहां पर एक क्रेटा गाडी रंग सफेद नम्बर RJ 02 CG 5122 खडी हुई दिखाई दी जिसमें 5 व्यक्ति बैठे हुए फोन से बात करते हुये दिखाई दिए जो पुलिस जब्ता को देखकर गाडी लेकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने गाडी को बडी मुश्किल से रूकवाया व उन पांचो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो गाडी के चालक ने अपना नाम शहरून खान पुत्र दीन मोहम्मद जाति मेव उम्र 22 साल निवासी-ग्राम खरसनकी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर होना बताया व अरमान खान पुत्र असलूप खान जाति मेव उम्र 22 साल निवासी गांव बडका अलीमुद्दीन थाना रोजका मेव जिला नूह मेवात हरियाणा व शाहरूख खान पुत्र भूरू खान जाति मेव उम्र 21 साल निवासी-गांव खोहबास थाना किशनगढबास जिला अलवर , आरिफ खान पुत्र खुर्शीद खान जाति मेव उम्र 22 साल निवासी-ग्राम दिलावरपुर थाना सदर जिला अलवर , असलम खान उर्फ अल्ली पुत्र आसू खान जाति मेव उम्र 19 साल निवासी-ग्राम सैमला खुर्द थाना गोविन्दगढ जिला अलवर होना बताया ।
जिसने मोबाईल दिखाने के लिये कहा गया तो सभी घबराने लगे व मोबाईल नम्बर के बारे में पूछा तो एक दुसरे की तरफ देखकर एक दुसरे का नाम लेने लगे । जिस पर पांचों का बारी बारी से मोबाईल चैक किया तो संदिग्ध असलम के पास मिला मोबाईल फोन में कानि. मोहित के फोन से वाट्सअप चौटिंग मिली जिसमें कानि. मोहित ने 1500 रूपये असलम के फोन पे में डालकर स्क्रीन सोट भेजा हुआ है व वाट्सअप पर कानि. मोहित की असलम से जो वार्ता हुई है उसकी पुरी हिस्ट्री मोजूद थी । इस पर शक्स असलम के पास मिले मोबाईल को जप्त किया गया। संदेह होने पर उक्त पांचो शक्सों की बारी बारी से तलाशी ली तो अरमान पुत्र असलूप जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बडका अलीमुद्दीन थाना रोजका मेव जिला नूह मेवात हरि. की पीठ पर पीठ्ठू बैग मिला जिसको चैक किया तो उसके अन्दर एक देशी कट्टा 315 बोर व अलग अलग बैंकों के 10 एटीएमकार्ड मिले जिनको बारिकी से देखा तो अलग-अलग नाम पर होना पाये गये। उक्त शक्सों संगठित गिरोह के रूप में रहकर अवैध हथियार लेकर एक गाडी में बैठकर आम लोगों के साथ धोखाधडी करना अपराध धारा 420,406,120बी आईपीसी व 3/25(6) सपठित धारा (35) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से मुलजिम अरमान के बैग में मिले एक देशी अवैध कट्टा 315 बोर व 10 एटीएम कार्डों को जप्त किया गया व एटीएम कार्डों को एक कागज के लिफाफे में रखा गया। उक्त पांचो युवको को गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त वाहन क्रेटा को जप्त किया गया।
बरामदगी -
(1) वाहन क्रेटा न. RJ02-CG-5122
(2) एक देशी कट्टा 315 बोर
(3) अलग अलग बैंकों के 10 एटीएम कार्ड
आपराधिक रिकार्डः-
- आरिफ खान पर धारा 143,323,341,325 आईपीसी थाना सदर में मामला दर्ज है
- शाहरूख खान पर धारा 143,323,341 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट थाना शिवाजी पार्क अलवर , धारा 323,341,34 आईपीसी थाना कोतवाली अलवर, धारा 323,341 आईपीसी थाना कोतवाली अलवर में मामला दर्ज है