मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में पांच माह से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) भिवाडी पुलिस अधीक्षक शान्तनु कुमार सिंह आईपीएस द्वारा वाछिंत अपराधियो की गगिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा एवं महावीरसिह वृताधिकारी वृत नीमराणा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व मे आज दिनांक 5 अप्रैल को मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में पॉच माह से फरार एवं धारा 299 सीआरपीसी में वाछिंत मुलजिम विक्रम उर्फ लाला जाट पुत्र रामजस जाति जाट उम्र 21 साल निवासी पीपली थाना मुण्डावर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भिवाडी द्वारा बदमाशान एवं संदिग्द्व वाहनो पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत दिनांक 14.01.2022 को कस्बा मुण्डावर के राजकीय चिकित्सालय से चोरी हुई मोटरसाईकिल के प्रकरण में पॉच माह से फरारमुलजिम विक्रम उर्फ लाला जाट पुत्र रामजस जाति जाट उम्र 21 साल निवासी पीपली थाना मुण्डावर को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण का पूर्व में खुलासा कर दो आरोपी दिनेश कुमार उर्फ दीना पुत्र रघुवीरसिह जाति कुम्हार उम्र 23 साल निवासी पीपली थाना मुण्डावर एवं 2. रविन्द्र कसाना उर्फ बन्दर पुत्र मगनसिह जाति जोगी उम्र 26 साल निवासी पीपली थाना मुण्डावर को गिरफतार किया जा चुका है। प्रकरण में गिरफतारशुदा मुलजिम विक्रम उर्फ लाला जाट से गहनता से अनुसन्धान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम में संजय शर्मा (थानाधिकारी पुलिस थाना मुण्डावर), रविन्द्र कुमार (एएसआई पुलिस थाना मुण्डावर), अजीत (कानि0 497 पुलिस थाना मुण्डावर), जोगेन्द्र (कानि0 561 पुलिस थाना मुण्डावर) आदि रहे..