नौगांवा पुलिस की कार्यवाही: चोरी की तीन बाइक बरामद कर दो चोर किए गिरफ्तार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित कुमार भारद्वाज) नौगावां थाना पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। नौगावां थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि सम्मनबास चौकी पर नाकेबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर आ रहे हैं। सूचना अनुसार मोटरसाइकिल नम्बर आर जे 02 एम एस 7965 को रुकवाकर सवार व्यक्तियों से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो उनके पास कोई कागजात नही मिले। पूछताछ करने पर दोनो ने मोटरसाइकिल को उधोग नगर थाना इलाके से चोरी करना स्वीकार किया तथा उक्त मोटरसाइकिल पर दूसरी मोटरसाइकिल की फर्जी नम्बर प्लेट लगाना बताया।
पूछताछ में एक ने अपना नाम बूटा सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी अलापुर थाना मालाखेड़ा हाल निवासी नौगावां तथा दूसरे ने अपना नाम शमशेर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जाति रायसिख उम्र 19 साल निवासी अलापुर हाल निवासी नौगावां बताया। दोनो अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक बरामद की गई। दोनो अभियुक्तों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी करने, कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल काम मे लेने परआइपीसी की धारा 379,411 व 476 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।कार्यवाही के दौरान नौगावां थानाधिकारी सुनील टांक एएसआई विनोद कुमार, हैड कॉन्स्टेबल भरत व शब्बीर मौजूद रहे।