बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणपुर की छात्रा पिंकी सैनी ने उपखंड क्षेत्र में फहराया परचम
गढ़ी,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी रामशाला निवासी पिंकी सैनी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा गुरुवार सायं को कलां वर्ग का जारी हुआ परीक्षा परिणाम में बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणपुर की छात्रा पिंकी सैनी ने500 में से 470 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक हासिल करने पर उसको विद्यालय ने बधाई दी है। पिंकी सैनी ने 470 अंक हासिल कर 94% उपखंड की टॉप छात्रा रही है।पिंकी सैनी आगे आईएस बनना चाहती है और जनता की सेवा करना चाहती है। पिंकी सैनी प्रतिदिन 6 घंटे नित्य पढ़ाई कर के आज उसने क्षेत्र में टॉप किया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। स्कूल निदेशक मुकेश यादव, महिपाल यादव पूर्व प्रधान मातादीन गुर्जर,झाबरमल गुर्जर ने घर पहुंचकर बधाई दी है।