राजस्थान फिल्म अकादमी व एल.टी.एफ. के द्वारा मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) राजस्थान फिल्म अकादमी और एल.टि.एफ.नेतृत्व में सिरोही सेल्फी प्वाइंट पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं विश्व संगीत दिवस। जिसमें युवाओं के साथ साथ लगभग 80 बच्चो व माता पिता ने भी लिया हिस्सा और अपने योगो से लोगो को संदेश दिया कि "पहला सुख निरोगी काया" बच्चो ने योग करते हुए काफ़ी उत्साह दर्शाया साथ ही एल.टि.एफ.के सदस्यों ने एवम् राजस्थान फिल्म अकादमी के द्वारा विश्व संगीत दिवस को भी संगीतकारों के सुरो से सुशोभित किया गया।
इस मौके पर सिरोही उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र सिरोही के ब्रांड एंबेसडर दिलीप पटेल सिरोही और एल.टि. एफ. से भरत चौधरी,हिरम चौधरी,ज्योति वटवानी,निकिता गीरी, ल फ़रान,ज़मीर अहमद एवम् गिटारिस्ट रित्विक चौहान द्वारा बच्चो के साथ अपने संगीत के सुरो से देश भक्ति संगीत के साथ विश्व संगीत दिवस भी मनाया गया।
साथ इस उपलक्ष्य उपखंड अधिकारी रमेश चन्द्र जी द्वारा आम जनता को बताया गया कि इस छोटी उम्र में बच्चे योग कर सकते है तो हमे प्रतिदिन कि दिनचर्या में इस शामिल कर हमारे जीवन का अभिन्न अंग इसे बना लेना चाहिए और योग के लाभ बताते हुए यह मानव जीवन के लिए कितना हितकारी है ये भी बताया।
और दिलीप पटेल ने बताया कि अकादमी में प्रतिदिन बच्चों द्वारा योग किया जाता है और योग में महत्व को समझाते हुए लोगो को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि "स्वस्थ सफल जीवन की इक हि कुंजी है, योग अपनाओ.. क्युकी यह स्वस्थ शरीर हि सबसे बड़ी पुंजी है।" इस पूरे कार्यक्रम के पश्चात बच्चो द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर काफ़ी फोटोशूट भी किया गया और बच्चो संग राजस्थान फिल्म अकादमी व एल.टि.एफ.के द्वारा इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया गया