कठूमर पंचायत समिति परिसर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को आयुष मंत्रालय के तत्वाधान में अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। तथा समस्त पंचायती राज संस्थाओं में योग गतिविधि की गई ।साथ ही योग के महत्व के बारे में भी बताया गया। पंचायत समिति परिसर में सुबह सात बजे पतंजलि योग शिक्षा समिति के तहसील संयोजक योगेश भारद्वाज के द्वारा योग कराए गए और योग के द्वारा तन मन को स्वस्थ रखने के बारे में बताया गया।
जिसमें पंचायती राज प्रतिनिधि, कार्मिक एवं विद्यार्थियों, आमजन ने भाग लिया। तथा राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्या बीना मीना के सानिध्य में स्कूल स्टाफ के द्वारा योग किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या ने बताया कि योग से तन-मन स्वस्थ के साथ चरित्र का निर्माण भी होता है। सभी को योग करना करना चाहिए।
इस मौके पर विकास अधिकारी योगेश सैनी, अतिरिक्त विकास अधिकारी विष्णु बंसल, सीबीईओ योगेंद्र सिंह कुशवाह, वरिष्ठ अध्यापक उमेश चौधरी, कृषि सहायक अधिकारी पदम सिंह चौधरी, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, शारीरिक शिक्षक शिब्बो राम सोनी, स्वच्छ मिशन के मनोज भारद्वाज, पंचायत सहायक देवेश भारद्वाज, ओमवीर सिंह श्याम सुंदर सैन, रिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
इधर ग्राम कांकरोली में निर्माणाधीन गायत्री प्रज्ञापीठ पर गायत्री परिवार शाखा कठूमर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमे कांकरोली के अलावा आसपास के गांवों के लोगो ने हिस्सा लिया। शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि व गायत्री परिवार उप जोन के संयोजक योगाचार्य पंडित श्यामसुंदर शर्मा ने योग का महत्व बताया और सूर्य नमस्कार, ध्यान,प्राणायाम,प्रज्ञा योग,शिथलीकरण आदि योग व्यायाम करवाए गए। इस अवसर पर गायत्री परिवार के चरणसिंह चौधरी, भगवानसिंह डागुर आदि उपस्थित रहे।