5 दिन में कोरोना को मात देकर घर पहुचा नर्सिंगकर्मी
नर्सिंगकर्मी तौकीर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें शनिवार को घर भेज दिया गया है और उनसे होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए कोविड-19 प्रौटोकॉल की नई गाइडलाइन के अंतर्गत स्व घोषणा पत्र भरवाया गया है
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे के समीपवर्ती ग्राम सैमला खुर्द में मिले कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग कर्मी को जहां शुक्रवार को स्व घोषणा पत्र पर परिवार के सदस्य दस्तख्त नहीं होने के कारण घर नहीं भेजा जा सका था उसे शनिवार को महिला अस्पताल के एमसीएच सेंटर में बने डेडीकेटेट कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करते हुए नर्सिंगकर्मी से स्व घोषणा पत्र भरवाया गया जिसमें नर्सिंगकर्मी को 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में पूरे नियमों का पालन करना होगा नर्सिंगकर्मी तौकीर खान राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के कोरोनावायरस ड्यूटी करने के दौरान संक्रमित हुआ था 11 मई को इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां भर्ती था लेकिन 5 दिन में ही उसने कोरोना से जंग जीत ली
नर्सिंगकर्मी तौकीर खान को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के समय फूल देकर विदा किया गया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव केस आने से गोविन्दगढ़ क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था और तौकीर के नर्सिंगकर्मी
होने से लोग ज्यादा सहम गए थे। बहरहाल तौकीर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उनसे होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए कोविड-19 प्रौटोकॉल की नई गाइडलाइन के अंतर्गत स्व घोषणा पत्र भरवाया गया है
कोरोना वायरस की खतरनाक संक्रमण को 5 दिन में मात देने वाले डॉक्टर और एक नर्सिंग कर्मी को जहां शुक्रवार को डॉक्टरों के द्वारा घर के लिए भेज दिया गया महिला अस्पताल के एमसीएच सेंटर में बने हैं डेडीकेटेट कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए इन मरीजों से स्व घोषणा पत्र भरवाए गए जिनमें इन लोगों को 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में पूरे नियमों का पालन करना होगा