लीज की आड़ में हो रहे अवैध खनन और ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर / राधेश्याम गेरा) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के माणकी जोन में चल रही लीज खनन और क्रेशर मालिकों द्वारा लीज की आड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे दूर दूर तक पत्थर उड़कर जाने से अनेकों बार मकानों में दरारें आ चुकी हैं और अनेकों बार पशु और ग्रामीण घायल हो चुके हैं। जब भी ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता है तो लीज की आड़ में अवैध खनन करने वाले उल्टा धमकाते हैं और ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज दबाना शुरू कर देते हैं। इससे परेशान माणकी व आसपास गांव की दर्जनों महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ रामगढ पंहुच एसडीएम के नाम तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि लीज की आड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक का उपयोग कर किए जाने वाले खनन से अनेकों बार पशु और ग्रामीण घायल हो चुके हैं। लीज की आड़ में नियम विरुद्ध गहराई तक खुदाई करने से गहरी खाईयां बनी हुई हैं जिससे खाई में पशु गिर कर घायल और काल का ग्रास बन चुके हैं। खनन सामग्री को लेजाने वाले डम्फर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं और अश्लील गाने चलाते हैं जिससे मार्ग में हर समय धूल मिट्टी उडती रहती है।वाहन चालक स्कूल जाने वाली युवतियों को देख फब्तियां कसते हैं इस कारण गांव की लड़कियां स्कूल जाने से कतराती हैं।
दूसरी तरफ ब्लास्टिंग ज्यादा तर रात के समय की जाती है जिससे भूकंप जैसा लगता है और बच्चे घबरा जाते हैं। विस्फोट और उड़ने वाली धूल के कारण बच्चों का पढाई करना भी मुश्किल हो जाता है। उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण फसलों को नुक्सान के साथ साथ लोगों में अस्थमा जैसी बिमारी फैर रही है।जब भी ग्रामीण विरोध करते हैं तो लीज धारक झूठे मुकदमे दर्ज करा मुंह बंद करना चाहते हैं। इस बारे में तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि यदि अवैध खनन किया जा रहा है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।