रेलवे स्टेशन के पास भरे गंदे पानी में गिरकर मर रहे पशु, दुर्गंध फैली
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 सटकर गंदे पानी का तालाब भरा हुआ है। जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्री व आसपास रहने वाले वाशिंदे परेशान हैं। लंबे समय से बने हुए इस गंदे पानी के तालाब में पशु पक्षियों के मरने से हवा के साथ दुर्गंध आती है और भयंकर रूप से मच्छर भिनभिनाते हुए नजर आते हैं। जिससे प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने वाले यात्रीगण असहज महसूस करते हैं। प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि शुरुआत में पानी कम था लेकिन अब धीरे-धीरे नालियों का पानी अधिक आने से गंदे पानी ने तालाब का रूप ले लिया है। आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि पानी भराव के कारण मच्छर काफी उत्पन्न हो रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है। दैनिक रेल यात्री संघ व आसपास रहने वाले लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।