NSS+2 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह
तखतगढ़ कस्बे के स्थानीय संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 13.02.2024 से 19.02.2024 तक चलने वाले NSS+2 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज दिनांक 19.02.2024 को सप्तम दिवस था। सुबह प्रार्थना सत्र में माँ सरस्वती की वंदना से दिवस का आगाज किया गया। वन्दना के बाद व्यायाम किया गया। अल्पाहार के पश्चात आज विद्यालय परिसर में स्थित आगे व पीछे लगे पौधों की निराई-गुड़ाई की गई व उनमें पानी दिया गया। इसके बाद दोपहर भोजन करवाया गया।भोजन के बाद अल्प विश्राम किया गया।
आज विशेष शिविर के सातवें व अंतिम दिवस समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ढाका द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए कार्यों का लेखा-जोखा रखा गया। इस अवसर पर प्राध्यापक बृजेश सिंह यादव, दलवीर सिंह, सांवल राम ने सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य बाबूलाल सुथार ने विशेष शिविर में किये गए कार्यों पर संतोष जताया व शिविर में प्राप्त अनुभव को जीवन में अपनाने पर बल दिया। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्य बाबूलाल सुथार द्वारा NSS के ध्वज को उतार कर कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ढाका को सुपुर्द किया गया और शिविर के समापन की घोषणा की गई।
- बरकत खान