अखिल भारतीय पुजारी महासभा के आह्वान पर तहसील कार्यालय के सामने हुआ सभा का आयोजन
पुजारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय पर सोपा ज्ञापन
नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी मे अखिल राजस्थान पुजारी महासभा के पदाधिकारियों सहित सदस्यों की सभा तहसील कार्यालय उदयपुवाटी के सामने सोमवार को हुईl अखिल भारतीय पुजारी महासभा के आह्वान पर नीमकाथाना जिला अध्यक्ष राधेश्याम स्वामी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ इसके साथ ही पुजारी ने तहसील अध्यक्ष रामजी दास वैष्णव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सोपा l जिसमे तहसील अध्यक्ष रामजीदास वैष्णव ने सभा को सम्मबोधित करते हुए मन्दिर माफ़ी की खातेदारी की भूमि पर बलपूर्वक कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से प्रभावी कार्यवाही करवाने सहित मन्दिरों की मरम्मत जिन्नोद्वार करवाने , बिजली बिल के 200 यूनिट फ्री करवाने , वाणिज्यक बिलों को घरेलो श्रेणी में परिवर्तन करवाने , वार्षिकवर्ती भोग राशी 600 प्रतिवर्ष दी जा रही है उसे 6000 प्रतिवर्ष करवाने की बात रखी l झाझड के मंदिर बालाजी ठाकुर जी की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की l
- सुमेरसिंह राव