ग्राम पंचायत के बैंक खाते से लाखो रुपए गायब: गबन के मामले में पूर्व महिला सरपंच गिरफ्तार
कामां उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोलखेड़ा का है मामला.. फ़र्जकारी कर खाते से निकाले थे 2 लाख 15 हजार रुपए, पूर्व महिला सरपंच ने सरकारी खाते से निकाले रुपये, 24 जून 2021 को तत्कालीन ग्राम सचिव ने कराया था मामला दर्ज, सरपंच पद पर नहीं होने के चलते सरपंच के हस्ताक्षर कर निकाले थे पैसे
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कामां पुलिस ने ग्राम पंचायत के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर रुपए गबन करने के मामले में बोलखेड़ा की पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है। पूर्व सरपंच ने ग्राम पंचायत के खाते में गड़बड़ी कर उससे 2 लाख 15 हजार रुपए का गबन कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय पुलिस थाने के एएसआई जगराम सिंह ने बताया कि 24 जून 2021 को ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी इंदर सिंह ने बोलखेड़ा की पूर्व सरपंच सुनीता पत्नी राकेश हरिजन के खिलाफ ग्राम पंचायत के पैसे के गबन का मामला दर्ज करवाया था। सुनीता ने जिस समय गबन किया वह उस समय सरपंच के पद पर भी नहीं थी। सुनीता ने ग्राम पंचायत के खाते से धोखाधड़ी कर 2 लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए। ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोप सही पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है।