करवा चौथ के चलते बाजार में भीड़ भाड़ बढ़ी
भरतपुर,राजस्थान
डीग ( 3 नवंबर) डीग कस्बे में त्यौहारी सीजन को देखते हुए चहल - पहल देखी जा रही है । वहीं महिलाओं के विशेष पर्व करवा चौथ के अवसर भी खासी भीड़भाड़ कस्बे के बाजार में देखने को मिल रही है । करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए यह व्रत रखती हैं वहीं पूरे दिन बिना खाये पिये ही व्रत रखकर शाम को चांद देखने के बाद ही अपना व्रत तोड़ती हैं । इस मौके पर महिलाएं चूड़ी , श्रंगार , चाँदी का सामान व सुहाग की अन्य वस्तुएं खरीदती दिखाई दे रही हैं तो वहीं खांड व मिट्टी के बने करवा भी महिलाएं खरीद रहीं हैं । कोरोना के प्रकोप के चलते करवा चौथ से जुड़ी वस्तुओं की विक्री में भी गत वर्ष की अपेक्षाकृत कमी आयी है । त्योहार के चलते भीड़ के बावजूद बाजार के व्यापारियों में भी खुशी दिखाई नहीं दे रही है । वहीं मिट्टी व खांड से निर्मित करवा और विक्रेता व स्वर्णकारों का कहना है कि गतवर्ष की भाँति इस वर्ष कोरोना के मद्देनजर हर वस्तु के विक्रय पर काफी बुरा असर पड़ा है ।
- पदम जैन की रिपोर्ट