बदले समय से खुले बाजार, दुकानदारों ने जताया आभार

Aug 25, 2020 - 01:10
 0
बदले समय से खुले बाजार, दुकानदारों ने जताया आभार

बयाना,भरतपुर,राजस्थान 
बयाना (24 अगस्त)। कोरोना संक्रमण के चलते भरतपुर जिले में लागू लाॅकडाउ नियमों के तहत काफी अरसे से संक्षिप्त समय के लिए खुल रहे बाजारों के समय में परिवर्तन करने के बाद सोमवार को बयाना कस्बा सहित आसपास के अन्य गांव कस्बों में भी बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले जिससे दुकानदारों ने राहत लेते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया। पिछले काफी समय से यह बाजार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही खुल पा रहे थे। उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर सुनील आर्य ने बताया कि जिला कलैक्टर नथमल डिडेल के आदेशानुसार आगामी आदेश तक अब बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे। जबकि साप्ताहिक लाॅकडाउन का आदेश पूर्ववत प्रभावी रहेगा। जिसके अनुसार शनिवार व रविवार को बाजार पूर्णतः बंद रहेंगे। इधर बयाना व्यापार संघ के अध्यक्ष कमलआर्य के अनुसार बाजार खोलने का समय बढाने से खोमचा, हलवाईयों, रेस्टोरेंट व सब्जी कारोबारीयों सहित अन्य दुकानदारों व उपभोक्ताओं को भी काफी राहत मिलेगी और कम समय में होने वाली भीड से भी काफी छुटकारा मिलेगा।

  •  बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow