विधवा पेंशन हुई स्वीकृत-आंख से झलक आए आंसु:एसडीएम ने की जनसुनवाई
वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा की अध्यक्षता में चल रही जन सुनवाई के दौरान वेवा महिला ने पेंशन की गुहार लगाई और उसने जीवन की दर्द भरी दास्तां सुनाई। उपखंडाधिकारी मीणा,वैर विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया एव सरपंच मीरा गिर्राज सिंह डागुर आदि की आंखे झलक आई। उक्त जनसुनवाई में हतीजर निवासी विमलेश मीणा ने विधवा पेंशन योजना के लाभ प्राप्ति को आवेदन किया। आवेदन करने के मात्र सवा घंटे में पीड़िता विमलेश मीणा पत्नी भरोसीलाल मीणा की विधवा पेंशन स्वीकृत हो गई। तब वैर के उपखंडाधिकारी मीणा व विकास अधिकारी बागौरिया ने उसे पेंशन स्वीकृत का पीपीओ लेटर थमाया
तो बेवा विमलेश मीणा की आंख से आंसु झलक आए। वैर उपखंड के उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा ने बताया कि हतीजर मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई।सुनवाई में कुल चौदह जनों ने स्वयं की निजी समस्याओं के समाधान कराने के लिए आवेदन पत्र दिए। जिनमें से दस जनों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष चार जनों की समस्याओं का सात दिवस में निस्तारण करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जनसुनवाई में बेवा विमलेश मीणा पत्नी भरोसीलाल मीणा ने विधवा पेंशन का आवेदन किया। जिसकी विधवापेंशन जनसुनवाई के समय ही स्वीकृत कर दी गई। सुनवाई में पेयजल,जन्म एव मृत्यु प्रमाण पत्र
, खाद्य सुरक्षा,सड़क, पेंशन आदि के प्रकरण छाए रहे। जनसुनवाई में वैर के अति.विकास अधिकारी मुरारी गौतम, वैर के तहसीलदार सुरेशचंद जाटव,हलैना नायव तहसीलदार अमित कुमार, जविविनि के सहायक अभियंता नरोत्तम लाल शर्मा, वैर समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक राजवीरसिंह, रसद विभाग के इंस्पेक्टर अमित अग्रवाल, होरी लाल सैनी, सरपंच मीना गिरिराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।