जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो मे लाठी भाटा जंग दो घायल रैफर,गांव में भारी पुलिस बल तैनात

May 10, 2022 - 21:27
May 10, 2022 - 21:46
 0
जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षो मे लाठी भाटा जंग दो घायल रैफर,गांव में भारी पुलिस बल तैनात

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव धीमरी मे कृषि भूमि को लेकर दो समुदायो के बीच मंगलवार को जमकर लाठी भाटा जंग हो गई है।सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर घायलो का पहाडी सी.एच.सी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गम्भीरो को रैफर कर दिया गया है। एतिहयातके तौेर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कामां सीओं वारदात को लेकर पहाड़ी थाने मे कैम्प किए हुए है। क्षेत्र में तनाव पूर्ण शांति बनी हुई है।
धीमरी से कठोल जाने वाले मार्ग पर हक्कू के बास में विवादित कृषि भूमि जोतने बोने को लेकर  बाजीगर व मेव समुदाय लोगो के बीच जमकर लाठी भाटा जंग हो गई। जिसमे बाजीगर पक्ष के मेवा सिह,सुखपाल सिह, सिमरन कौर, तारी कोर  व दूसरे पक्ष के रसीद घायल हो गए है।सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुचकर मामला शांत कराया घायलो को पहाड़ी सीएचसी मे भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलो को रैफर कर दिया गया है। एतिहयात के तोर धीमरी मे एक चार का पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है कामा सीओ प्रदीप यादव पहाडी थाने मे रहकर हर स्थिति पर नजर बनाऐ हुए हे।पुलिस शाति बनी होने का दावा कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।

 ये है मामला-

घीमरी में खसरा नम्बर 2248/2.48 हैक्टयर जमीन  को मेवा सिह व विचित्र सिह पूर्व केअनुसार जोतते बोते आ रहे  है। इस जमीन का  केशव नाम के व्यक्ति ने मुख्यतायरआम के जरिए मेव समुदाय के लोगो बेचान कर दिया।जिस फर्जकारी को लेकर हरप्रीतकोर व विचित्र सिह ने अलग अलग केशवराम व  हनसीरा, हारूनी,अलीमन सहित अन्य के खिलाफ पहाडी थाने मे घोखाधडी का मामला दर्ज करा रखा है। उधर न्यायालय की ओर से भी स्थास्थित का स्टे लगा हुआ है।मेव समुदाय पक्ष उक्त जमीन पर रजिस्ट्री के हिसाव से कब्जा प्राप्त करना चहाता है जिसको लेकर पूर्व में भी विवाद उत्पन्न हुआ। 
प्रदीप कुमार यादव (सी.ओ कामां) ने बताया कि:- -धीमरी मे दो पक्षो मे जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जमीन पर स्टे लगा हुआ है उसके बाद खेत जोतने को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध किया। जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। पूर्व मे हरप्रीत कोर व विचित्र सिह ने धोखाधडी के मामले दर्ज करा रखे है। एतिहयात के तौर पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया। शाति बनी हुई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर रिर्पोट पेश नही की गई है।चार घायलो मे से दो को रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार के प्रयास जारी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है