छानबीन समिति ने दीवली सरपंच भाग्यश्री के जातिप्रमाण पत्र को माना वैध
भरतपुर,राजस्थान / रामचन्द्र सैनी
भुसावर । वाक्या गांव बौराज की दीवली पंचायत की सरपंच सुश्री भाग्यश्री जगदीश बौराज से जुड़ा हुआ है। सुश्री भाग्यश्री सरपंच ग्राम पंचायत दीवली के विरुद्ध फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत दीवली के रोहताश मीणा पुत्र श्री करोड़ी लाल मीणा द्वारा की गई जिसको छानबीन समिति ने छानबीन की, छानवीन समिति के अध्यक्ष श्रीमान जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल एवं सदस्यों ए.डी.एम प्रशासन श्रीमती बीना महावर जी, एस.डी.एम भुसावर श्री रामकिशोर मीना जी एव श्री प्रभुल्ल चोविसा उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भरतपुर ने तथ्यों की जानकारी जुटाई व सघन छानवीन उपरांत शुश्री भाग्यश्री के विरुध्द रोहतास मीना की शिकायत को खारिज किया और जाति प्रमाण पत्र को विधिमान्य माना, व शिकायत को प्रथम दृष्टया खारिज करते हुए।भाग्यश्री के पक्ष में फैसला सुनाया, जिला कलेक्टर भरतपुर कार्यालय से आदेश क्रमांक-न्याय/जिला/स्त.छान. स./2020/1809,Dt.26-11-2020 के अनुसार सरपँच दीवली हेतु भाग्यश्री को योग्य माना गया है। समाचार प्राप्त होने पर क्षेत्र की जनता में खुसी की लहर दौड़ गई व बधाइयां देने बालों का रामचन्द्र आश्रम बौराज पर तांता लग गया। सभी शुभचिंतकों ने इस मौके पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाग्यश्री की जीत का जश्न मनाया। साथ ही और भी जोश व जज्बे के साथ कार्य करने की ऊर्जा प्रदान की। इस मौके पर न केवल सरपँच ने सरकार व प्रसासन की न्यायप्रियता पर संतोष जताया बल्कि भविष्य में पंचायत के विकास के प्रयास का अपना वायदा दोहराया।