पुलिस ने दो लोगो को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर और एक बालअपचारी को निरुद्ध कर दो कट्टा एवं 14 जिंदा कारतूस किये बरामद
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग (3 दिसम्बर) पुलिस द्धारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत डीग थाना पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो जनों को गिरफ्तार कर ओर एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर उनके कब्जे से 2 अवैध देशी कट्टा व 14 जिंदा कारतूस बरामद किए है । थाना अधिकारी हवा सिंह मंगवा ने बताया कि पुलिस को मुखविर से इतला मिली कि एक व्यक्ति कस्बे के भगवानदास कुंडा के पास कट्टा कारतूस लेकर घूम रहा है। जिस पर टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव मय जाप्ता के साथ भगवान दास कुंडा पहुंचे। इस दौरान एक लड़का पुलिस को देखकर छुपने की कोशिश करने लगा पुलिस ने उक्त लड़के को रोककर के नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील पुत्र मानसिंह उम्र 20 साल जाति जाटव निवासी इकलेरा होना बताया । पुलिस ने उक्त लड़के की तलाशी ली तो उसके पेंट की आंट में से एक कट्टा 315 बोर ओर उसके बैरल में एक जिंदा कारतूस एवं पेंट की जेब में से 315 बोर का एक कारतूस मिला ।पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीग कस्बे के ठाकुर मोहल्ला में दबिश दी जहां पर ठाकुर मोहल्ला के चौक में दो शख्स मुखबिर के बताए गए हुलिए के खड़े दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर गलियों में भागने की कोशिश करने लगे । पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ कर उनका नाम पूछा तो एक ने अपना नाम पंकज पुत्र रमेश जाति ठाकुर उम्र 20 साल निवासी ठाकुर मोहल्ला होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पेंट की बाई आंट में एक कट्टा 315 बोर डबल बैरल मिला एवं पेंट की दाई जैब में दो जिंदा कारतूस मिले। देसी कट्टा को चेक किया तो दोनों बैरलों के चैम्बर में दो जिंदा कारतूस मिले। मंगावा ने बताया कि पंकज से कट्टा व कारतूस रखने बाबत लाइसेंस पूछा गया तो अपने पास कोई लाइसेंस नहीं होना बताया तो दूसरे शख्स बाल अपचारी के पेंट की दाहिनी जैब में 8 कारतूस जिन्दा 315बोर मिलें।पुलिस ने बाल अपचारी को निरुद्ध कर दोनो से पूछताछ शुरू करदी है।