डेढ़ माह पूर्व पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़ भागे तस्करों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग (3दिसम्बर)- ड़ीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर नाकाबंदी तोड़ कर लाल कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी को छोड़कर भागे दो अन्तराज्जीय गौ तस्करों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । खोह थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि पुलिस ने साबिर उर्फ सद्दाम पुत्र उन्नस जाति मेंव उम्र 25 साल निवासी इस्लाम मोहल्ला उटावड़ जिला पलवल हरियाणा, तथा हासम पुत्र मोहम्मद गफूर जाति मेंव उम्र 40 साल निवासी बादी मोहल्ला उटावड़ जिला पलवल हरियाणा को गो तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक खाली खोखा एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स जप्त की गई है ।
वारदात का तरीका - थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि मुलजिमानो़ से पूछताछ पर बताया कि हमारे गांव उटावड के बहुत सारे लोग अलग-अलग गिरोह बनाकर गौ तस्करी का काम करते हैं। और हम गौ तस्करी के समय ज्यादातर चोरी के वाहनों को काम में लेते हैं। हम बड़ा वाहन लेकर गाय लेने जाते हैं तो भरतपुर व दौसा के आसपास के क्षेत्र में घूमने वाले भाट जाति के लोगों से संपर्क कर लेते हैं ।जो लोग हमारे पहुंचने से पहले कही जंगल में अपनी पालतू गायों के साथ आवारा घूमती हुई गायों को इकट्ठा कर लेते हैं। और रात्रि के समय हम उनको 20 -30 हजार रुपए देकर एक गाड़ी में लगभग 20 -25 गाय भर कर ले आते हैं। जिन्हें हम अपने गांव के कसाईयों को 8- 9 हजार रुपए प्रति गाय बेच देते हैं। वह सभी लोग अपने साथ अवैध हथियार भी रखते हैं। व एक छोटा वाहन उनकी गाड़ी के आगे या पीछे दूरी बनाकर रहता है। रास्ते में कहीं पुलिस से मुठभेड़ होने पर वह अवैध हथियारों से फायरिंग कर जंगल में भाग जाते हैं ।उनके आगे पीछे चल रहे छोटे वाहन से वह संपर्क कर उसमें बैठ कर निकल जाते हैं। छोटे वाहन स्कॉर्पियो में भी वह आवारा घूमती हुई तीन चार गायों को भरकर ले जाते है।पिछलें दिनों लाल कलर की स्कारपियों से उन्होंने भरतपुर शहर में से गायों की तस्करी की थी। 19अक्टूबर 2020को गाय ले जाते समय खोह थाना पुलिस से मुठभेड़ होने पर वह स्कारपियो़ गाड़ी को छोड़कर भाग गये थे।