कोरोना के चलते ड्यूटी पर हुआ सैनिक सुरेंद्र सिंह का निधन, गमगीन माहौल में किया गया दाह संस्कार
भरतपुर,राजस्थान/ पदम चंद जैन
डीग (17 नबम्बर) डीग उपखंड के कस्बा जनूथर निवासी सैंनिक हरीसिंह जाट का बरेली में ड्यूटी के दौरान सैनिक अस्पताल में कोरोना के चलते निधन हो जाने पर मंगलवार को कस्बा जनुथर में उसकी पार्थिब देह की गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की गई।
- 'जब तक सूरज चांद रहेगा हरी सिंह तेरा नाम रहेगा' गगनभेदी नारों के साथ सैंनिक को दी गई अंतिम विदाई....
- सुरेंद्र सिंह अभी 20 दिन पहले जनूथर मैं छुट्टी बिताकर ड्यूटी.. पर बरेली गया था
- जैसे ही सैंनिक के पार्थिव देह को एंबुलेंस से बाहर निकाला हरकिसी की आंखें नम हो गई....
- पीपीई किट पहन हवलदार सुरेंद्र सिंह को पुत्र ने दी मुखाग्नि.....
सैंनिक के दो बेटे हैं जिनमें एक झुंझुनूं सैनिक स्कूल में अध्ययनरत है। अंत्येष्टि के समय एसडीएम हेमंत कुमार थाना प्रभारी हवा सिंह मय जाब्ते के मौजूद रहे। किसान नेता नेम सिंह फौजदार ओर मृतक सैनिक के परिजसनो ने मृत सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देने और राजकीय सम्मान के साथ उसकी अंत्येष्टि किए जाने की रखी मांग।