चोरी की बाइक को छुड़ाने के लिए फर्जी मालिक बन कोर्ट तक पहुंच गया चोर

एफएसएल जांच में चोरी की निकली बाइक, पुलिस ने दो जनों के खिलाफ किया मामला दर्ज

Feb 16, 2022 - 00:12
 0
चोरी की बाइक को छुड़ाने के लिए फर्जी मालिक बन कोर्ट तक पहुंच गया चोर

FSL जांच की भनक लगी तो सुपुर्दगी आदेश लेकर नही पहुँचा पुलिस थाने

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर)  मेवात में वाहन चोरों के हौंसले किस कदर बुलंद है, इसका ताजा मामला गोपालगढ़ थाने में सामने आया है। पुलिस ने चोरी का वाहन होने के संदेह में एक बाइक को जब्त किया तो स्वयं को वाहन का मालिक बता रहा व्यक्ति कोर्ट से बाइक  छुड़ाने के आदेश लेने पहुंच गया। लेकिन इस बीच पुलिस ने बाइक को जांच के लिए एफएसएल में भेज दिया। जिसमें साफ हो गया कि बाइक पर फर्जी नंबर डले हुए है। एफएसएल जांच की भनक लगने पर फर्जी वाहन मालिक वाहन की सुुपुर्दगी लेने थाने नहीं पहुंचा। मामले में अब पुलिस ने दो जनों के खिलाफ फर्जकारी का मामला दर्ज किया है। 
पुलिस ने बताया कि गोपालगढ़ थाने पर तैनात तत्कालिन हैडकांस्टेबल बाबूलाल ने 13 सितम्बर 2021 को  हीरो कम्पनी की एक डीलक्स बाइक को एमवी एक्ट में बिजासना निवासी इरशाद पुत्र आसीन मेव के कब्जे से जब्त किया था। पुलिस को आशंका थी कि बाइक पर फर्जी इंजन व चेसिस नंबर गोदे कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा है। बाइक पर उस समय आरजे 05 एनएस 1301 की नंबर प्लेट लगी हुई थी। जबकि इंजन नंबर  एचए 11इ एक्सएल 4एफ 01393 तथा चेसिस नम्बर एमबीएलएचएडब्ल्यू 100 एल 4 एफ 01309 अंकित थे। पुलिस को ये नम्बर कूटरचित प्रतीत हुए तो इसे जांच के लिए 21 दिसम्बर 2021 को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भरतपुर भेजा गया। एफएसएल जांच में पता चला कि बाइक पर अंकित किए गए नंबर फर्जी है। जबकि उसके असली नंबरों के हिसाब से वाहन मालिक आशादेवी वर्मा निवासी पीएनबी बैंक वाली गली सीकरी चक नम्बर-1 तहसील नगर भरतपुर है। बाइक का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 02 बीटी 3125 पाया गया। 

फर्जी मालिक बन कोर्ट में पहुंचा
 
इस बीच बाइक पर अपना हक जता रहा मुबीन पुत्र नूरमोहम्मद निवासी जाजमका तहसील कामां  ने न्यायालय में बाइक सुपुर्दगी के लिए प्रार्थना पत्र पेश कर दिया। लेकिन इस दौरान उसे एफएसएल द्वारा कराई गई जांच की भनक लग गई। जिसके बाद वह वाहन सुपुर्दगी के आदेश लेकर थाने नहीं आया। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी इरशाद व मुबीन के खिलाफ षडयंत्रपूर्वक कूटरचित तरीके से फर्जकारी कर चोरी की मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर डालकर चलाने का विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

राजवीर सिंह  (थाना प्रभारी, गोपालगढ़) ने बताया कि- 
एमबी एक्ट में जब्त बाइक एफएसएल जांच में चोरी की पाई गई। न्यायालय से सुपुर्दगी आदेश लेकर फर्जी मालिक गिरफ्तार होने के डर से बाइक लेने आज तक थाने नहीं पहुंचा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
-

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है