पालनहार योजना में लाभान्वित व वंचित बच्चो के वार्षिक सत्यापन के लिए हो रहा सर्वे
वैर, भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना अंतर्गत सत्र 2021 -22 एवं 2022-23 में सत्यापन से वंचित पालनहारो का सर्वे कार्य चल रहा है जिसमें ऐसे पालनहार जिनके बालक विद्यालय या आगनवाड़ी में अध्ययनरत है और उम्र 18 से कम है वे पालनहार नजदीक ई मित्र पर जाकर अपने बालको का सत्यापन करवाए सत्यापन ना करवाने पर उनका पालनहार बंद कर दिया जायेगा
सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के अनुसार जिस बालक जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है या बालको ने पढना बंद कर दिया है या लड़की की शादी हो चुकी है उनका नजदीक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति वैर जाकर बंद करवाए यदि कोई पालनहार को कोई परेशानी आ रही है तो राजवीर सिंह अधीक्षक छात्रावास सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मो 9950192898 पर संपर्क कर सकते हैं या नजदीक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति वैर में संपर्क करें ध्यान रहे की वैर और भुसावर पंचायत समिति में सत्र 2021 - 22 में 162 एवं 2022 - 23 में 1800 पालनहार सत्यापन से शेष है उन्हें सूचित किया जाता है कि 5 दिवस में अपने बालको का सत्यापन करवा ले या अपात्र का नाम सूची से कटवा दे अन्यथा 5 दिवस के बाद विभाग द्वारा पालनहार बंद कर नाम सूची से हटा दिया दिया जायेगा जिसके लिए पालनहार स्वयं जिम्मेदार होंगे