जान जोखिम में डाल सफर कर रहे यात्री यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन पुलिस थाने के नजदीक से निकलती है गाड़ियां
उदयपुरवाटी ,सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी पुलिस थाने के नजदीक से यात्रियों से ठूस ठूस कर भरकर टूटी सड़कों पर जान जोखिम में डालकर सफर करते यात्री यातायात नियमों की उड़ रही है धज्जियां नहीं हो रही नियमों की पालना आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के बाद सुरक्षित परिवहन को लेकर कोई जागरूकता नहीं दिखाई दे रही है।
उदयपुरवाटी पुलिस थाने के नजदीक शाकंभरी मार्ग पर रोज असुरक्षित सफर के नजारे देखना आम बात सी हो गई। उदयपुरवाटी घूमचक्कर शाकंभरी मार्ग लोहार्गल चिराना सहित कस्बे से स्कूल बच्चों के वाहन रोड पर यातायात नियमों की अवहेलना करके वाहन चालक ओवरलोड तो बेहतीन ढंग से यात्रियों को वाहनों में बैठाकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। इन पर कार्रवाई करें तो कौन क्योंकि यातायात परिवहन व पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। कभी-कभी पुलिस सख्ती दिखाकर कस्बे के सड़क किनारे खड़े चार पहिया वाहनों के चालकों को समझाइश देकर उन्हें वाहन साइड में लगवाने की कार्रवाई करती है।ओर फिर बाइक सवार के चालान काटकर कार्रवाई कर खानापूर्ति करते हुए इतिश्री कर लेते हैं। लेकिन वाहनों में यात्रियों को ठूस ठूस कर परिवहन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।