बाघोली मे फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक सीपी सैनी का किया नागरिक अभिनंदन
उदयपुरवाटी / बाघोली / सुमेर सिंह राव
राजस्थान प्रदेश में माली, सैनी, कुशवाहा ,मौर्य व शाक्य समाज में अपने हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक सीपी सैनी का बाघोली के नदी बस स्टैंड पर सैनी समाज की ओर से पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। सभा को संबोधित करते हुए सीपी सैनी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में सैनी, माली, कुशवाह, मौर्य व शाक्य समाज अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान प्रदेश में आंदोलन की राह पर है। सरकार समय रहते इस समाज के उत्थान को लेकर अगर विचार नहीं करती है तो हम सड़कों पर निकलेंगे और हमारा हक व अधिकार लेकर रहेंगे। नीमकाथाना की एनसीपी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष विनोद सैनी भूदौली ने कहा कि 12% आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष करना है। अपने हक की लड़ाई करनी है। चाहे समाज को आरक्षण की मांग को लेकर कुछ भी करना पड़े पीछे नहीं हटेंगे सब का सहयोग जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एवं एडवोकेट जतन किशोर सैनी ने की। कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।साथ ही सीपी सैनी ने 20 जून को सीकर में होने वाली महापंचायत में आने का न्योता भी दिया।
इस दौरान युवा नेता फुले ब्रिगेड के युवा नेता भोमाराम सैनी जोधपुरा, राजेंद्र प्रसाद तसीड, धनाराम सैनी,माधु राम, घासीराम, व्याख्याता मुकेश सैनी, नानूराम फौजी, बाबूलाल तसीड, अध्यापक नरेंद्र सैनी, देवी सहाय सैनी, रघुनाथ, मालीराम, शंकरलाल ,हनुमान ,महेश, गोकुल, ग्यारसी लाल ,रामोवतार ,छोटू राम ,लीलाधर सैनी ,विजेंद्र सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।