भामाशाह ने उदयपुरवाटी इंदिरा रसोई में 32 इंच की एलसीडी की भेंट
भामाशाह इदरीश हुसैन की धर्मपत्नी रहमत बानो ने उदयपुरवाटी इंदिरा रसोई में 32 इंच की एलसीडी की भेंट- इंदिरा रसोई की संचालिका कांता देवी ने रहमत बानो का शाल औढाकर किया सम्मान
उदयपुरवाटी ,सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित इंदिरा रसोई न.211बस स्टैंड उदयपुरवाटी में भामाशाह एवं काजी सेवा संस्था के फाउंडर मेंबर अदरीश हुसैन काजी गांव देरवाला झुंझुनू की ओर से 32 इंच की एलसीडी भेंट की गई l इदरीश हुसैन विदेश में होने के कारण उनकी धर्मपत्नी रहमत बानो उदयपुरवाटी पहुंची l इंदिरा रसोई संचालक कांता देवी की ओर से भामाशाह अदरीश हुसैन की धर्मपत्नी का शॉल औढाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया l अतिथियों का भी साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया l इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, पार्षद प्रतिनिधि अमित अली कच्छावा, पार्षद महिर खान, पार्षद प्रतिनिधि इदरीश बारूदगर, नगर पालिका कर्मचारी अमित कुमार वाल्मीकि, महेंद्र राव,मोहम्मद शब्बीर खान, शिवपाल सिकलीगर, अन्य लोग मौजूद थे l इस मौके पर चेयरमैन रामनिवास सैनी ने अदरीश हुसैन की धर्मपत्नी का इंदिरा रसोई में एलसीडी भेट करने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया l
भामाशाह अदरीश हुसैन को एलसीडी भेंट करने के लिए अमित अली कच्छावा ने प्रेरित किया और उन्होंने उनकी बात पर इंदिरा रसोई में एलसीडी भेट की पहले भी अमित अली कच्छावा के आग्रह पर करोना के समय मैं हॉस्पिटल के वैक्सीन सेंटर मैं कूलर भेंट किया था l