30 वर्षों से चल रही रोडवेज बस को अचानक बंद होने पर यात्री काफी परेशान: रोडवेज चलने का यात्रियों को अभी हैं इंतजार
खेतड़ी आगार की नीमकाथाना -सीकर -मणकसास की है ग्रामीण क्षेत्र की रोडवेज बस सेवा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) खेतड़ी आगार की रोडवेज बस सेवा खेतड़ी मणकसास सीकर को आगार प्रबंधक ने 6 दिन से बंद करने पर ग्रामीण क्षेत्र के यात्री काफी परेशान है। 30 वर्षों से चल रही पुरानी रोडवेज बस सेवा को अचानक बंद होने से ग्रामीण आज भी रोडवेज बस चलने का इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह मणकसास, बाघोली नदी बस स्टैंड, सराय बस स्टैंड पर कई ग्रामीण ,महिलाएं व नवयुवक बस आने का इंतजार करते रहे हैं। लेकिन बस नहीं आने पर यात्रियों को निराशाजनक होकर निजी वाहनों से नीमकाथाना व सीकर जाना पड़ा। महिलाओं को तो गुस्सा आकर इतने तक भी कह दिया कि सरकार 50 प्रतिशत फ्री सेवा का नाम लेकर महिलाओं को लुभाने के लिए लग रही है। लेकिन दर्जनों गांवों में 30 वर्षों पुरानी रोडवेज को लाभ नहीं देने के लिए सरकार ने बंद करवा दिया नई रोडवेज तो कहां से चलाएंगे। पिछले दिनों डिपो मैनेजर ने एक-दो दिन का नाम लेकर वापसी इसी रूट पर यह रोडवेज बस चलाने के लिए कहा था। लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेताया है कि क्षेत्र की समस्या लेकर ग्रामीण सीएम को भी इस बारे में अवगत करवाएंगे। समस्या नहीं सुनी तो आगे आने वाले विधानसभा के चुनावों में सरकार को जवाब देंगे।
दिलदार सिंह डिपो मैनेजर खेतड़ी आगार) का कहना है कि- मेरी एमडी के पास बिसी चल रही है। रोडवेज के बारे में बाद में बातचीत करेंगे।