रामनिवास कुमावत ने फिर संभाला उदयपुरवाटी नगरपालिका ईओ का चार्ज
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) नगरपालिका कार्यालय में शुक्रवार को मुकुंदगढ़ ईओ रामनिवास कुमावत ने ईओ का कार्यभार ग्रहण किया है। ईओ रामनिवास कुमावत का दर्जनों पार्षदो ने स्वागत किया। ईओ कुमावत पहले भी उदयपुरवाटी नगरपालिका ईओ के पद पर करीब 10 महीने तक कार्य कर चुके है। ईओ कुमावत का पिछला कार्यकाल संतोष जनक रहने पर कस्बे के लोगो में फिर से आने की खुशी है। रामनिवास कुमावत को पुनः ईओ लगाने पर पार्षदो ने राज्यमंत्री व स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का आभार व्यक्त किया। पार्षद राधेश्याम रचेता ने बताया कि मंत्री गुढ़ा के सामने नगरपालिका की विभिन्न शिकायते चल रही थी, जिनको ध्यान में रखते हुए गुढ़ा ने एक ईमानदार अधिकारी को लगाकर आम जन के प्रति अच्छा कार्य किया है। हम सभी पार्षद मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आभार प्रकट करते है। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र ढेनवाल, पार्षद राधेश्याम रचेता, पार्षद रूडमल सैनी, पार्षद शिवदयाल स्वामी उर्फ पिंटू, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद उमेश कुमावत, पार्षद सीताराम जांगिड़, पार्षद रवि सरपटा, पार्षद संदीप सोनी, पार्षद शिव प्रसाद चेजारा, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कटारिया, पार्षद प्रतिनिधि महावीर सैनी, पार्षद प्रतिनिधि राकेश जमालपुरिया, विजय चेजारा आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।