उदयपुरवाटी में फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चे बीमार: अस्पताल में भर्ती
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित आस्था चिल्ड्रन अस्पताल में कस्बे के कुआं अंटा वाला वार्ड नंबर 14 में रहने वाले हर्षित पुत्र संजय सैनी 4 साल आदित्य पुत्र संजय सैनी 6 साल आयुष पुत्र रामजीलाल सैनी 3 साल एक ही परिवार के तीन बच्चे घर का ठंडा खाना खाने से बीमार हो गए।फूड पाइजनिंग से बीमार हो गए बच्चों के उल्टियां पेट दर्द सिर दर्द बुखार की शिकायतें होने लगी जिसके बाद परिजन आनन-फानन में जयपुर रोड पर स्थित आस्था चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमावत के मुताबिक इलाज के दौरान अब सभी तीनों बच्चों की तबीयत में सुधार है। डॉ अनिल कुमावत ने जानकारी देते बताया कि घर का ठंडा खाना खाने से फूड पॉइजनिंग हो गई जिससे एक साथ बच्चों में उल्टियां होने लगी बुखार सिर दर्द शिकायतें मिली है। तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया बच्चों की तबीयत में सुधार है