तालाब वाले बालाजी मेले में उमड़ा जनसैलाब:पहलवान कुश्ती दंगल में दिखाएगे दांव पेंच
बाघोली(राकेश सैनी)
पापडा के तालाब वाले बालाजी शक्तिपीठ धाम में तीन दिवसीय गुरुवार को मेला भरा। मेले में पापडा,पचलंगी, बाघोली, जहाज, मणकसास, राजीवपुरा ,जगदीशपुरा ,सराय ,कैरोठ आदि गांव की श्रद्धालु पहुंचे। मेले में बुधवार रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण हुआ। जिसमें एक से एक बढ़कर बालाजी महाराज के भजन पेश किए गए। गुरुवार सुबह बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। बालाजी महाराज की झांकी सजाई गई। मेले में आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर मन्नत मांगी। वहीं सरपंच संगीता यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं गीत गाती हुई मंदिर परिसर में पहुंची। शुक्रवार सुबह 6:30 बजे से कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा ,दिल्ली ,राजस्थान, पंजाब आदि के अखाड़ों के पहलवान दांव पेंच दिखाएंगे। कुश्ती दंगल में अंतिम कुश्ती भामाशाह अमर चंद गोयल व महेंद्र गोयल द्वारा करवाई जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा होंगे। मेले में सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव, गोपाल सोनी, पूर्व सरपंच मुक्ति लाल सैनी, शेर सिंह बडसरा, टेकचंद, पूर्व सरपंच राजपाल सिंह , मोहर सिंह ,कमलेश मिठारवाल, चौथमल शर्मा ,पूरणमल सैनी, महेंद्र सिंह मिठारवाल, शीशराम मीणा, सेडू राम मीणा, रामनिवास यादव, शेर सिंह यादव, लालचंद खरीटा, विजेंद्र ठेकेदार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।