बुढ़ वाले बालाजी के मेले में पहलवानों ने दिखाया दमखम ,पहलवानों ने जीते नगद इनाम
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
खेतड़ी तहसील के नवरंगपुरा की पहाड़ियों में विराजमान बुढ़वाले बालाजी के मेले का आयोजन दो साल बाद हुआ । जिसमें रात को रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही दिन में आसपड़ोस में पहलवानों के अलावा बाहर के राज्यों के पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया । कुश्तियां दोपहर 3 बजे से सुरु होकर रात 11 बजे तक चली । आसपड़ोस व बाहर के राज्यो (हरयाणा व दिल्ली) के करीब 300 पहलवानों ने अपना जोर आजमाइश की । जीत हासिल करने वाले पहलवानों को 100 रुपये से लेकर 11000 (ग्यारह हजार) रुपये तक का इनाम दिया गया । बराबर पर रही कुस्तीयों में भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर अतिथियी ने जीते हुए पहलवानों को नगद इनाम देकर हौशला बढ़ाया।
जिनमे मुख्यरूप से समाजसेवी मदन जी भावरिया, बुढ़ धाम कमेटी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी कुमावत , समाजसेवी कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, नोवरंगपुरा सरपंच ताराचंद भावरिया, शेर सिंह बड़सरा, सुरजीत सिंह मिठारवाल, जीतू डूडी सेफरागुवार सहित कई गणमान्य लोगो ने पहलवानों को नगद पुरस्कार वितरित किए । मेले आये अतिथियों व आमजन ने मेला कमेटी का भरपूर आर्थिक सहयोग किया।
मेले में डॉ जितेंद्र सिंह विधायक खेतड़ी, मनीषा गुर्जर प्रधान खेतड़ी, इंजीनियरिंग धर्मपाल गुर्जर तथा मनोज घुमरिया सहित कई नेताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
मेले में सभी भक्तजनों ने लिए समाजसेवी गोकुल जी कुमावत द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
अंत मे सभी अतिथियों ने कुश्तियों, जागरण व विशाल भंडारे के लिए गोकुल जी कुमावत, बाबूलाल जी कुमावत व बुढ़ धाम समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया व पुनः अगली साल ऐसे आयोजन करने के लिए आव्हान किया।