आवंटित क्योस्क दुकान को डेयरी बूथ कर देने का विरोध, सांकेतिक धरना दिया
तखतगढ़,बरकत खा
तखतगढ़ / सुमेरपुर नगर पालिका द्वारा एक कियोस्क आवंटी की जगह डेयरी बूथ वाले को देने के मामले में विरोध शुरू हो गया है। राजस्थान मेघवाल परिषद उप शाखा सुमेरपुर के तत्वावधान में पीड़ित व्यक्ति के साथ पालिका पार्षद शैतानकुमार सहित सैंकड़ों लोगों ने पालिका कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर उपखंड अधिकारी सुमेरपुर को मामले के निस्तारण करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा । एसडीएम हरिसिंह देवल ने पालिका ईओ ललितसिंह देथा सम्बन्धित फाइल लेकर तलब किया है। गुरुवार को पीड़ित मांगीलाल मेघवाल, परिषद के ब्लाक अध्यक्ष चतराराम मेघवाल, पार्षद शैतानकुमार आदि सैंकड़ों नागरिकों ने पालिका कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर बताया कि वर्ष 2003 के दौरान स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड पर पालिका द्वारा ही निर्मित कियोस्क दुकान संख्या 29 का विधिपूर्वक आवंटन मांगीलाल मेघवाल के नाम कर कब्जा ओर दस्तावेज सुपुर्द किए थे। दो वर्ष पूर्व कोरोना के चलते संबंधित दुकान बंद थी, लेकिन पालिका ने नियमो की अनदेखी कर जानबूझ कर एक प्रभावशाली व्यक्ति के साथ सांठगांठ कर इस कियोस्क दुकान की जगह डेयरी बूथ को आवंटित कर दिया। जिससे सम्बन्धित पूर्व आवंटित व्यक्ति को परिवार की आजीविका का बड़ा संकट हो गया है। इस मामले में पालिका को अवगत करवाने के बावजूद कोई राहत नहीं मिल रही है ओर पीड़ित व्यक्ति परिवार दर दर की ठोकरें खा रहा है। इस मामले में उपखंड अधिकारी सुमेरपुर को ज्ञापन देने के दौरान चेतावनी दी गई है कि आगामी पांच दिवस में पूर्व आवंटी को कियोस्क का पुनः कब्जा नही दिलवाया गया तो उपखंड मुख्यालय के बाहर धरना, प्रदर्शन और हड़ताल पर बैठा जायेगा।