उदयपुरवाटी के बागोरा में भरा शीतला माता का मेला :श्रद्धालुओं ने लगाई मां शीतला के धोक मांगी मन्नत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती बागोरा गांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता का मेला भरा l श्रद्धालुओं ने मां शीतला के ठंडे पकवानों का भोग लगाकर मन्नत मांगी l शीतला अष्टमी के पावन पर्व पर समाज सेवकों, व भामाशाह द्वारा जगह जगह मेले के दौरान ठंडे पेय पदार्थों की व्यवस्था कर रखी थी l मेले के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से भी माकूल व्यवस्था की गई थी l चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान दिखाई दिए इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए भी मेला स्थल से 2 किलोमीटर दूर व्यवस्था की गई थी l दूरदराज से मेला देखने आए लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी भी की मेले में उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के अलावा आसपास के गांव से भी अच्छी खासी संख्या में लोग मेला देखने आते हैं l बागोड़ा पंचायत की तरफ से भी मेले में अच्छी खासी व्यवस्था देखने को मिली l