गौवंश में लम्पी बिमारी के टीकाकरण करने के लिए पशु चिकित्सा मोबाइल टीम पहुंची बाघोली
टीम ने घर-घर जाकर किया गोवंश के टीकाकरण: गोवंश को बचाने के लिए टीम को बुलाने के लिए सरपंच ने किए प्रयास
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान) बाघोली गांव में इन दिनों गोवंश में लम्पी स्किन नामक बीमारी फैलने से गांव में इलाज नहीं होने पर पशुओं की मौत हो रही है। श्याम मित्र मंडल के सदस्य किशन लाल सैनी ने बताया कि पिछले दिनों श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं की ओर से आवारा पशु ठहरने की जगह पर जगह जगह दवाईयों का भी छिड़काव किया गया। सरपंच जतन किशोर सैनी ने झुंझुनू पशुपालक संयुक्त निदेशक रामेश्वर लाल को फोन पर समस्याओं को अवगत करवाया्। सरपंच के लगातार प्रयास से गोवंश में लंपी स्कीन वायरस को लेकर शुक्रवार को झुंझुनू से पशु चिकित्सालक मोबाइल यूनिट की टीम बाघोली व रामनगर पहुंची। जिसमें मेडिकल टीम के द्वारा जगह-जगह पहुंचकर दर्जनों गोवंश के अस्पताल व घर-घर जाकर टीकाकरण किया गया। मोबाइल टीम के साथ रहकर सरपंच एडवोकेट जतन किशोर सैनी और समाजसेवी किशन लाल सैनी ने सेवाएं दी। मोबाइल टीम में प्रभारी डॉ रमेश कुमार सैनी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार जांगिड़, पशुधन सहायक सुरेश कुमार शर्मा, रजत, सुनील मीणा, संदीप जाट, बनवारी लाल आदि मौजूद रहे हैं।