बाघोली के शीतला माता मेले में उमड़ा:जनसैलाब चंग धमाल प्रतियोगिता में थिरके श्रद्धालु
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
गांव के पावर हाउस के पास बुधवार को शीतला अष्टमी पर मेला भरा। मेले में सुबह 4:00 बजे से गीत गाती हुई शीतला माता के मंदिर में गांव ढाणियों की सैकड़ों महिलाएं पहुंची। ठंडे भोजन का भोग लगाकर मन्नत मांगी। पुजारी गुलझारी लाल कुमावत व ग्यारसी लाल कुमावत ने पूजा अर्चना के बाद ठंडे भोजन का भोग लगाकर शुरू किया। दिन में मेला भरा मेले में जोधपुरा, पापड़ा, पचलंगी, सराय,राजीवपुरा, जगदीशपुरा, मणकसास,बाघोली, रामनगर सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। मेले में आए श्रद्धालुओं ने मिठाई, मनिहारी सामान, चाट पकौड़ी की दुकानों पर जमकर खरीदारी की।
महिलाएं ,बच्चों व युवाओं ने झूले पर झूल झूल कर आनंद लिया। चंग -धमाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने नृत्य पेश कर श्रोताओं को रिझाया। मंगलवार रात्रि को कृष्णा एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से एक बढ़कर भजन पेश किए। गायकार कृष्ण कुमार बायल ने गणेश वंदना के साथ भजनों का शुभारंभ किया। मेला कमेटी की ओर से दुकानदारों, चंग धमाल पार्टी व भजन पार्टी को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शीतला संस्था के संचालक जयसिंह, नागर मल सैनी, किशन लाल सैनी, संजय ऐरन, सरपंच जतन किशोर सैनी, जीएसएस अध्यक्ष मेघराज सैनी, मोहन सिंह, जय सिंह शेखावत, नटवरलाल शर्मा, जेपी सैनी, मुकेश सैनी, किशोर सेन, भूराराम सैनी टेंट हाउस, बनवारी लाल कुमावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।