गिरदावर सर्किल रघुनाथपुरा के किसान कहां जाएं, तत्काल राजस्व कार्य शुरू करें प्रशासन -मंगल चंद सैनी
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) जब नीमकाथाना जिला घोषित हुआ और तहसील उदयपुरवाटी की चार पंचायतों को तहसील गुड्डा गोरजी में यथावत रखा गया तो इन पंचायतों के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा किंतु यह खुशी काफूर हो गई जब राजस्व कार्यो के लिए इन पंचायतों के लोग दोनों तहसीलों के बीच फुटबॉल बनकर रह गए।
दरअसल ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा पोषाणा धमोरा सिंगनौर गुढागौडजी तहसील का हिस्सा है किंतु तहसील उदयपुरवाटी में जमीनों की रजिस्ट्री तो की जा रही है बाकी कोई कार्य नहीं किया जा रहे हैं लोगों ने बताया कि तहसीलदार उदयपुरवाटी के पास आईडी तो है किंतु क्षेत्र गुढ़ागॉडजी का होने से वे कार्य नहीं कर रहे हैं तथा गुढ़ा गॉडजी तहसीलदार के पास आईडी ट्रांसफर नहीं होने से वह भी कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं इसके चलते लगभग दो माह से नामांतरकरण व अन्य कार्य अवरुद्ध हो गए हैं और किसान दर-दर भटक रहे हैं। जब किसानों की पीड़ा का पता लगा तो पूर्वतहसीलदार व कांग्रेस जिला सचिव मंगल चंद सैनी ने जिला कलेक्टर झुन्झनू को ईमेल भेजकर निवेदन किया है कि समस्या का जल्द समाधान कर किसानों को राहत दिलाई जावे।