पचरलगी में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने कुश्ती दंगल में दिखाए दावपेच
बल व बुद्धि का खेल है कुश्तीया......... मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी निकटवर्ती पचलंगी गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर मातेश्वरी कुश्ती दंगल में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने अपने दावापेच दिखाएं l पहाड़ी पर स्थित मातेश्वरी मंदिर में भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l मातेश्वरी जन कल्याण विकास समिति पचलंगी के तत्वाधान में चल रहे कुश्ती दंगल के 44 वे महिला पुरुष कुश्ती दंगल का आयोजन हुआl जिसमें हरियाणा ,पंजाब, रोहतक ,दिल्ली ,गुड़गांव सहित कई स्थानों से महिलाएं पुरुष पहलवानों ने आकर कुश्ती दंगल में अपने दावा पेच दिखाएं l पचलंगी के लाल स्वर्गीय छोटे लाल यादव के सपुत्र वीरेंद्र यादव एवं महावीर यादव ने कुश्ती दंगल के दौरान पत्रकारों एवं पहलवानों का सम्मान किया गया l मेले का भी आयोजन हुआ जिसमें दूर-दराज से आई हुई महिलाओं ने मेले में जमकर खरीदारी की l मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा की कुश्ती बल व बुद्धि का खेल है l दंगल को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी संयोजक जगदीश जाखड़ ,मातेश्वरी जन विकास समिति के अध्यक्ष जीत सिंह कुड़ी, राजकुमार जाखड़ ,डॉ मानसिंह भावरिया, नथमल टेलर, उपाध्यक्ष बाबूलाल पटेल, विक्रम सिंह शेखावत, सुरेश चोटिया, मूल सिंह शेखावत , पचलंगी के लाल भामाशाह स्वर्गीय छोटेलाल यादव के पुत्र महावीर यादव सहित कई कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा l कार्यक्रम में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी कांग्रेस नेत्री मीनू सैनी रामदेव खेरवा सिरोही सरपंच जयप्रकाश कस्वा, पवन मिल ,मनीराम जाखड़, महेंद्र तेतरवाल, तेजपाल सैनी, श्री लाल यादव ,ख्यालीराम नेचू ,कैप्टन रामनिवास ताखर भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे l