हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शौभायात्रा,उमडा जनसैलाब
सादडी(बरकत खां)
सादडी :- हनुमान जन्मोत्सव पर सादडी नगर मे विशाल शौभायात्रा निकाली गई।बजरंग दल के नेतृत्व मे निकली शौभायात्रा मे सभी कार्यकर्ता केसरिया साफा व भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे।परेश सोनी ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया।हनुमान मंदिर शिखर पर शुभ वेला में विधि-विधान पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गई तथा जय सियाराम,जय श्रीराम,भारत माता, हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए सादडी के मुख्य मार्गों बृज का भाटा,भाटी होटल,मौखाजी महाराज स्थान होते हुए अम्बेडकर नगर पार्क से वापस बारली सादडी से भव्याति भव्य भगवान हनुमान की शोभायात्रा निकाली गई। ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा व हनुमान रथ पर पुष्प वर्षा की गई।
शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर ग्रामवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा और राम-सीता, लक्ष्मण,हनुमान,लव-कुश, शिव-पार्वती की विभिन्न झांकिया,जयघोष,केसरिया ध्वज,रथ,घोड़े,ऊंट,बैण्ड, ढोल थाली,राजस्थानी लोकनृत्य कच्छी घोड़ी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मातृशक्ति भी पताका लहराते रामभक्त हनुमान का हौसला बढ़ा रही थी। शोभायात्रा में विदेशी सैलानियों ने शिरकत कर नृत्य किया।
ग्रामीणों ने हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली कामना की।रात्रिकालीन एक शाम हनुमान के नाम भजन संध्या व हनुमान चालीसा,सुन्दर काण्ड का पाठ रखा गया।
इस अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाया गया व बारली सादडी स्थित हनुमान मंदिर परिसर पर चकाचौंध रोशनी से सजावट की गई तथा हनुमान की प्रतिमा पर विशेष अंगीकार कर श्रृंगारित किया।इस अवसर पर कमलेश गिरी,मांगीलाल चौधरी,राकेश मालवीय,हीरालाल मेवाड़ा,पी.पी.घांची,यशपाल सिंह,हिरेंद्रशाह मेवाड़ा,विजय सैन,विमल त्रिवेदी, रौनक सैन,नरेश परमार,मुकेश आचार्य, प्रफुल राव, अमन राव,अभिषेक, महेंद्र गिरी,सुरेश राव,परेश सोनी,अरविद राव, अरविद मालवीय,सुभाष,गोविंद मीणा,सोहन प्रजापत,कृष्णकुमार कावड़िया,मांगीलाल माली,हरीश,विमल,कमलेश,प्रदीप सैन,अशोक,मनीष,बिल्ला चौधरी,राहुल सैन,अजय सैन,मोटाराम भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।