बाड़े में बकरी बांधने गए तीन मासूम बच्चों की करंट लगने से हुई मौत
पाली,राजस्थान
पाली जिले के धवलड़ी चौकडिया गांव में बीती रात करंट लगने से एक ही परिवार के तीन मामूम बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बच्चे बाड़े में बकरी बांधने गए इस दौरान विद्युत तार की चपेट में आ जाने से सिरियारी थाना क्षेत्र के धवलड़ी चौकडिया निवासी कुन्दनसिंह रावत की बेटी वर्षा (7), बेटा विकास (5) और वीरेंद्र (3) की मौत हो गई तीनों बच्चों के साथ मां घर पर अकेली थी पिता कुंदनसिंह रावत बैंगलुरू में मजदूरी करता है
अंधड़ के साथ हुई बूंदाबादी के चलते बाड़े में लगा तार कब टूट गया, उन्हें पता नहीं चला। बच्चों की चीख सुनकर मां ने चिल्लाकर पड़ोसियों से मदद मांगी। पड़ोसी दौड़कर आए और उन्होंने बच्चों को तार से अलग किया।
पडौसियों ने तीनों बच्चों को आनन-फानन मे देवगढ सीएससी पंहुचाया। जहां चिकित्सकों ने मेडीकल परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर देवगढ पुलिस भी मौके पर पंहुची तथा पंचनामा बनाने के बाद बच्चों के पिता को घटना के बारे में जानकारी दी। बच्चों के शव देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं, जहां आज सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया। बच्चों के पिता अभी तक बैंगलुरू ने नहीं आए हैं। जिसके चलते उनके शव अभी तक मोर्चरी में रखे हुए हैं। पाली के विधायक खुशवीरसिंह धवलड़ी गांव पहुंचे तथा मृत बच्चों की मां से मिले तथा उन्हें ढांढस बंधाया
- जयन्तिलालकोशिथल की रिपोर्ट