लम्पी वायरस के प्रकोप से तखतगढ 9 गायों की मौत : पशुपालक हुए चिंतित
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान) तखतगढ़ कस्बे में पशुओं के शरीर पर बड़े बड़े चकत्ते आगे के पांवों में सूजन और बुखार के चलते पीड़ित गाये निढाल दिखी । गायों के शरीर पर चकत्ते भी बड़े होने के साथ कुछ के तों खून की धार तक छूट गई । शरीर पर चकत्ते फूटने के साथ मुंह पर भी छालों के कारण चारा तक नहीं खा पा रही। तखतगढ़ में बढ़ते लम्पी पाक्स के चलते कई ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हैं। कई गायों की मौत हो गई , कई गाये गंभीर रुप से बीमार है तों कइयों में लक्षण नजर आ रहे हैं ऐसे में नवजौति ने विभिन्न गांवों का जायजा लिया तथा पशु चिकित्सालयों की भी व्यवस्था देखी ।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी के निर्देशक में जमादार अमृत वाल्मीकि व धीरज कुमार वाल्मीकि द्वारा अलग-अलग जगहों से 9 मृत्यु गायों को ट्रैक्टरों व रोलर ट्रॉली ट्रैक्टर व जैसीबी की सहायता गायों खड्ड खोदकर 9 गायों दफनाया गया । जेसीबी ऑपरेटर जितेंद्र कुमार मीना , वाहन चालक श्रवण कुमार वाल्मीकि, मनोहर लाल H , लोडर चालक भैराराम , मुकेश कुमार भरत कुमार , महेंद्र कुमार अन्य गण पालिका कार्मिकों द्वारा गाय को दफनाया गया