उड़सर में हुई निर्मम हत्या को लेकर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही: मात्र 12 घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार
ठेके पर जमीन लेने पर ठेके के पैसे नहीं देने के कारण वह परिवार को बदनाम करने के कारण की निर्मम हत्या
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर के मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव उड़सर में एमके नहर पर हुई निर्मम हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज तो वही मुकलावा थाना पुलिस ने मात्र 12 घंटों में ही आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपी ने किया सरकार संतोष बिश्नोई के चाचा को जमीन ठेके दी जिसके पैसे नहीं देने और जमीन नहीं देने के कारण और परिवार को बदनाम करने के कारण उतारा था मौत के घाट आरोपी सोनू उर्फ अमन बिश्नोई पुत्र सतपाल बिश्नोई वह सुरेश बिश्नोई पूत्र रामरतन बिश्नोई निवासी उड़सर ने स्वीकार करते हुए कहा संतोष बिश्नोई के चाचा को जमीन ठेके पर दी जिसके चलते उन्होंने ठेके के पैसे वह जमीन नहीं देने और परिवार को बदनाम करने के कारण हत्या कर दी । तो वही एडिशनल एसपी बनवारी लाल मीणा और डीवाईएसपी अनु बिश्नोई ने तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी प्रह्लाद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की जिसमें साइबर सेल के हेड कांस्टेबल विजय कुमार व मनीष कुमार की भूमिका अहम रही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जिनमें धारा 302, 323, 34, की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की धरपकड़ जारी है।