नगरपालिका ने निर्माणाधीन निजी नर्सिंग होम व होटल को किया सील
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजी बिश्नोई) रायसिंहनगर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हंसा मीणा के नेतृत्व में आज नगरपालिका की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के एक बड़े नर्सिंग होम की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया।पंचायत समिति रोड पर स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम की बिल्डिंग नियम विरोध निर्माण कार्य होने पर 180 दिन के लिए सील कर दिया गया है ।नगरपालिका टीम की कार्रवाई में यह भी सामने आया कि अस्पताल संचालक द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग में ही मरीजों को भर्ती किया हुआ था। साथ ही अस्पताल में न तो फायर सिस्टम नगरपालिका को नजर आया नहीं अन्य संसाधन जिसको लेकर मौके पर नगरपालिका टीम से अस्पताल में तकरार भी कर ली जिसके बाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है कि मामले में कानूनी कार्यवाही भी अब की जाएगी।वहीं नगर पालिका ने दूसरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बस स्टैंड के पास स्थित होटल सेलिब्रेशन को सील कर दिया गया है।लंबे समय से नियम विरूध होटल के निर्माण को लेकर नोटिस जारी किए जा रहे थे।ले किन नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर नगरपालिका अधिशासी बहु मंजिला होटल बिल्डिंग को सील कर दिया नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी हंसा मीणा की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है