गजसिंहपुर में दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले मे पुलिस को मिली सफलता: एक गिरफ्तार एक पुलिस की गिरफ्त के बाहर
दो माह के बाद पुलिस ने आरोपी सुखमंदर सिंह गिरफ्तार
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ फतेह सागर) गजसिंहपुर में बढ़ रही चोरियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस ने चोरों पर नकेल कस शूरु कर दी है, बता दें कि दो माह पूर्व गजसिंहपुर के वार्ड 14 में दिनदहाड़े हुए चोरी के मामले में गजसिंहपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है,गजसिंहपुर पुलिस ने पंजाब के मुक्तसर शहर निवासी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार किया है,आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 3 अंगूठी 2 गले की चेन बरामद की है,गिरफ़्तार सुखमंदर सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कुछ और जेवरात लेकर उसका दूसरा साथी फरार है,बता दें की पुलिस उस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है,बता दें कि चोरी करने वाले मास्टरमाइंड ने ओ एल एक्स पर एक कार देकर उसका हुबहू डुप्लीकेट कार तैयार की जिसके बाद 23 मार्च को पंजाब के शातिर दो चोऱ पंजाब से कार लेकर श्रीगंगानगर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी की लेकिन चोर कामयाब नही हो पाए जिससे के बाद गजसिंहपुर से होते हुए रायसिंहनगर के स्टर्लिंग में नकली आईडी दिखाकर चोरों रात्रि में रूके, जिसके बाद अगले दिन रायसिंहनगर में चोरी करने के लिए सूने मकान की तलाश की लेकिन चोरो को सूना मकान नहीं मिला तो फिर पंजाब के लिए निकलते वक्त एक बार फिर गजसिंहपुर में सूने मकान की तलाश की तो गजसिंहपुर के वार्ड नं 14 में चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर घूसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर दोनों चोर पंजाब के लिए निकल गए, जिसके बाद पदमपुर टोल नाके के पास चोर अपनी कार की नंबर प्लेट बदल कर वहां से पंजाब के लिए निकल पड़े,जिसके बाद दो माह तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल ट्रैकिंग सिस्टम के तहत चोरो की तलाश करती रही,जिसके बाद सुखमंदर सिंह तक पहुंचने में पुलिस कामयाब हो गई,आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पिलानी पुलिस ने इस आरोपी सुखविंदर सिंह को चोरी मामले में गिरफ्तार किया था और जिसे झुंझुनू जेल से गजसिंहपुर पुलिस गिरफ्तार सुधा को गजसिंहपुर थाने में पुलिस लेकर आई,आपको बता दें कि गिरफ्तार सुखविंदर सिंह इससे पहले भी जयपुर,जोधपुर अन्य जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है,
थाना अधिकारी सुरेश मजौका ने बताया कि जल्द ही इस चोरी की वारदात में एक वांछित अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस ने अन्य साथी पकड़ में आने के बाद ही अन्य चोरी का सामान बरामद होने की बात कही है, इधर मकान मालिक का कहना है कि इस चोरी की वारदात में करीब 28 से 30 तोले सोना,सवा किलो चांदी व कुछ नगदी चोरी हुई है