श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर रामगढ़ में 10 लक्षण पर्व के तीसरे दिन मनाया उत्तम आर्जव का पर्व
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) प्रातः नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा के पश्चात 10 लक्षण महामंडल विधान प्रारंभ किया गया जिसमें उत्तम आर्जव के बारे में जानकारी दी गई
जैन समाज के प्रवक्ता अजीत जैन ने कहा कि हम सभी को अपना सरल स्वभाव रखना चाहिए। जितना बन सके उतना कपट को त्याग करना चाहिए कपट में भ्रम में जीना दुखी होने का मूल कारण है आत्म ज्ञान खुशी प्रयास विश्वास जैसे असंख्य गुणों से सिंचित है इसमें इतनी ताकत है कि केवल ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है उत्तम आर्जव धर्म हमें यह सिखाता है कि मोह माया बुरे कर्मों को छोड़कर सरल स्वभाव के साथ परम आनंद मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं
10 लक्षण महामंडल विधान में कौशल किशोर जैन आकाश जैन रामदास नत्थू लाल राकेश राजेंद्र अमित शीला पूर्वी राज बबीता मीणा सीमा नीतू गीता आदि उपस्थित थे शाम को मंदिर जी में सामूहिक आरती एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है भामाशाह द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं जैन समाज के अध्यक्ष रामजीलाल जैन एवं मंत्री राजेंद्र जैन ने बताया कि 10 लक्षण पर्व में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।