तिरंगा वाहन रैली का हुआ आयोजन: हर घर में तिरंगा अभियान के लिए लोगों को किया जागरूक, जमकर लगाए वंदे मातरम के नारे

Aug 12, 2022 - 01:01
 0
तिरंगा वाहन रैली का हुआ आयोजन: हर घर में तिरंगा अभियान के लिए लोगों को किया जागरूक, जमकर लगाए वंदे मातरम के नारे

थानागाजी (अलवर, राजस्थान) आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत कस्बे के जानकी देवी महाविद्यालय से वंदे मातरम के जयकारे लगाते हुए हजारों बच्चे जब हाथों में तिरंगा लेकर निकले तो  कस्बे थानागाजी का माहौल तिरंगामय नजर आया। कस्बे थानागाजी के जानकी देवी महाविद्यालय में मुख्य गेट पर निदेशक बीएल शर्मा के साथ प्राचार्य रमन शर्मा ने हाथों में तिरंगा लेकर हजारों छात्रों की इस विशाल तिरंगा रैली की अगवाई करते हुए कस्बे थानागाजी के कीरो की ढाणी प्रतापगढ़ किशोरी सड़क मार्ग, जयपुर मार्ग, अलवर मार्ग ,एसडीएम व तहसील कार्यालय के सामने से होते हुए मुख्य बाजार तथा कस्बे के गली मोहल्लों में हजारों छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों के साथ रैली निकाली गई,इस दौरान वंदे मातरम भारत व माता की जय के नारों से पूरे थानागाजी शहर को गुंजायमान कर दिया।महाविद्यालय प्राचार्य रमन शर्मा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है,ऐसे में आज छात्र छात्राओं ने कस्बे में  तिरंगा रैली निकाल स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य शहीदों और वीरों को नमन कर हर घर में तिरंगा फहराने को प्रेरित किया गया है,महाविद्यालय निदेशल बी एल शर्मा ने देश की एकता के लिए, महान लोगों ने जो देश के लिए जो त्याग किया उनको याद रखने व अपने बच्चों आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बता उनके योगदान को याद रखने की बात कही।इस दौरान महाविद्यालय निदेशक बीएल शर्मा, प्राचार्य रमन शर्मा, व्याख्यता राकेश शर्मा, सीताराम मीना,सियाराम मीना, अशोक शर्मा, बनवारी लाल, अशोक सैनी, धर्मपाल गुर्जर, रविन्द्र भारती, रौशन सैनी, दीपक जांगिड़, कुलदीप शर्मा, नितिन जैमनी, महेश चंद शर्मा, नरसी सैनी,लीलाराम,नरेश शर्मा, हरिद्वारी शर्मा सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है