तिरंगा वाहन रैली का हुआ आयोजन: हर घर में तिरंगा अभियान के लिए लोगों को किया जागरूक, जमकर लगाए वंदे मातरम के नारे
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत कस्बे के जानकी देवी महाविद्यालय से वंदे मातरम के जयकारे लगाते हुए हजारों बच्चे जब हाथों में तिरंगा लेकर निकले तो कस्बे थानागाजी का माहौल तिरंगामय नजर आया। कस्बे थानागाजी के जानकी देवी महाविद्यालय में मुख्य गेट पर निदेशक बीएल शर्मा के साथ प्राचार्य रमन शर्मा ने हाथों में तिरंगा लेकर हजारों छात्रों की इस विशाल तिरंगा रैली की अगवाई करते हुए कस्बे थानागाजी के कीरो की ढाणी प्रतापगढ़ किशोरी सड़क मार्ग, जयपुर मार्ग, अलवर मार्ग ,एसडीएम व तहसील कार्यालय के सामने से होते हुए मुख्य बाजार तथा कस्बे के गली मोहल्लों में हजारों छात्र छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों के साथ रैली निकाली गई,इस दौरान वंदे मातरम भारत व माता की जय के नारों से पूरे थानागाजी शहर को गुंजायमान कर दिया।महाविद्यालय प्राचार्य रमन शर्मा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है,ऐसे में आज छात्र छात्राओं ने कस्बे में तिरंगा रैली निकाल स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य शहीदों और वीरों को नमन कर हर घर में तिरंगा फहराने को प्रेरित किया गया है,महाविद्यालय निदेशल बी एल शर्मा ने देश की एकता के लिए, महान लोगों ने जो देश के लिए जो त्याग किया उनको याद रखने व अपने बच्चों आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बता उनके योगदान को याद रखने की बात कही।इस दौरान महाविद्यालय निदेशक बीएल शर्मा, प्राचार्य रमन शर्मा, व्याख्यता राकेश शर्मा, सीताराम मीना,सियाराम मीना, अशोक शर्मा, बनवारी लाल, अशोक सैनी, धर्मपाल गुर्जर, रविन्द्र भारती, रौशन सैनी, दीपक जांगिड़, कुलदीप शर्मा, नितिन जैमनी, महेश चंद शर्मा, नरसी सैनी,लीलाराम,नरेश शर्मा, हरिद्वारी शर्मा सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।